नवपदस्थ कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन     

आमाराइट प्रायोजना के सम्बंध में एसोसिएशन ने दिया सुझाव*

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष जांजगीर सत्येन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सक्ति बी.एस बनाफर, जिला सचिव बोधीराम साहू, जिला संयोजक विजय प्रधान के नेतृत्व में नवपदस्थ कलेक्टर साहब श्री जितेंद्र शुक्ला जी का बुके भेंटकर स्वागत किया।

अनुकम्पा नियुक्ति हेतु उनके द्वारा संचालक डीपीआई के रूप में कड़ा पत्र जारी कर सबसे पहले शिक्षा विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति कराने के लिए धन्यवाद दिया गया।

उनके द्वारा संचालक डीपीआई के रूप में ग्रीष्मकालीन आमाराइट प्रायोजना की तारीफ करते हुए टीचर्स एसोसिएशन ने बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिया।

एल बी संवर्ग व पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपकर जिसमें
पंचायत संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षा कर्मियों) के लंबित सीपीएस राशि को जमा कराने हेतु सभी जनपद सीईओ व सभी बीईओ को निर्देशित करने, दिवंगत पंचायत संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षा कर्मियों) के एन पी एस में जमा राशि के भुगतान व एन पी एस पेंशन के निर्धारण कराने हेतु सभी जनपद सीईओ व सभी बीईओ को निर्देशित करने दिवंगत एल बी संवर्ग के शिक्षकों के ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, एन पी एस में जमा राशि के भुगतान व एन पी एस पेंशन के निर्धारण कराने हेतु सभी बीईओ को निर्देशित करने का मांग किया गया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पूर्व में किए गए रचनात्मक कार्यो से अवगत कराते हुए वांछित सहयोग करने की बात की गई।इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष जांजगीर सत्येन्द्र सिंह,सक्ति जिलाध्यक्ष बी.एस. बनाफर, जिला सचिव बोधीराम साहू,जिला संयोजक विजय प्रधान,जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरहि,जिला पर्यवेक्षक आशीष सिंह,रितेश गोयल,मनीष शर्मा,जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष लोचन चंद्रा, भागीरथी चंद्रा, राकेश साहू, उत्तम चंद्रा सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

*किए गए रचनात्मक कार्य*

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जो कि पूर्व में शिक्षा कर्मी संघ व छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के नाम से जाना जाता था, जिला शाखा जांजगीर चाम्पा व विभिन्न ब्लाकों द्वारा रचनात्मक क्षेत्र में जैसे कारगिल (1999) क्षेत्र के वीर सैनिकों के लिए सहायता कोष में सहयोग, थल सेना भर्ती, विभिन्न ब्लाकों में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन, स्वच्छता अभियान, रक्त दान, क्विज प्रतियोगिता, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, वृक्षारोपण, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा योजना का प्रचार, संवेदना योजना, संजीवनी योजना,मुख्यंमत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन देने,सेवनृवित्त शिक्षक सम्मान, ऑनलाइन वर्चुअल क्विज प्रतियोगिता व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्त्साह वर्धन, कोविड संक्रमण में आर्थिक सहयोग, जरूरत मंदो के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 क्विंटल चावल देने व अनेक रचनात्मक आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *