जिला पंचायत सीईओ ने मानसिक कमजोर बच्चों से बंधवाई राखी
इंदौर। जिला पंचायत इंदौर के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चों से राखी बंधवाई। सीईओ जैन में राखी बंधवाने के बाद मानसिक कमजोरी बच्चों को कई तरह के गिफ्ट भी दिए। राखी बंधवाने के बाद सीईओ जैन ने कहा इस प्रकार के बच्चों की देखभाल करना एक प्रशंसनीय कार्य है। इसके लिए शासन से जो भी संभव हो सकेगी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जब परिवार को संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है ऐसे में इन मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की देखभाल और अन्य कार्य करना किसी चुनौती से काम नहीं है जिसे पूरा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय बाकलीवाल ने बताया कि संगम नगर स्थित लर्निंग विला स्कूल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन रहे। उन्होंने उत्साह पूर्वक मानसिक रूप से कमजोर बच्चों से राखी बंधवाई और गिफ्ट दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच सीईओ जैन उत्साहित नजर आए। स्कूल संचालक कपिल बागरेचा ने बच्चों के बारे में जानकारी दी। सचिन पाटनी, पंकज पाटनी और पारूल बागरेचा ने ने प्रतीक चिह्न दिया।
