स्वदेशी मेला : कैनवास पर कोरोना योद्धाओं को उकेरा और मंच पर नृत्य ने बांधा समां

स्वदेषी मेला में रविवार को उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने की सराहना

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज ग्राउंड में राजधानीवासियों के लिए रविवार को स्वदेशी मेला खुषियों की सौगात लेकर आया। दोपहर में जहां चित्रकला के जरिए कल्पनाओं का चित्रण किया गया वहीं षाम को युवाओं द्वारा एकल नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति ने लोगों का भरूपर मनोरंजन किया। बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया और लोगों ने कपड़े, घरेलू सामाग्री,व्यंजन समेत सभी प्रकार की सामाग्री की खरीदारी भी जमकर की।
रविवार को दो ग्रुप में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहला ग्रुप कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिये था और दूसरा गु्रप कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए था। दोनों ग्रुप के लिए चित्रकला की थीम – कोरोना योद्धा थी। विविध रंगों के संयोग से कैनवास में मनोभावों को उकेरते हुए कोरोना योद्धाओं का चित्रांकन किया गया। किसी ने डाॅक्टरों, सेवाकर्मियों और पुलिस को महिषासुर मर्दिनी दर्षाया तो किसी ने मास्क लगाने की सख्ती को अपने रंगों के जरिये खूबसूरती से उकेरा। चित्रकला में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ग्रुप ए ूमें प्रथम – सौम्या बाराकुर, द्वितीय खुषी अग्रवाल और तृतीय आरव अग्रवाल रहे। वहीं ग्रुप बी में प्रथम – गुलषन साहू, द्वितीय राज बघेल और तृतीय ईषा साहू रहे।    
षाम को आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ काॅलेज के युवाओं ने समां बांध दिया। एकल नृत्य में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक नृत्यों की मनोहारी प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ की लोककला और संस्कृति की छाप प्रतिभागियों की वेषभूषा और संगीत के जरिए दर्षकों को लुभाती रही। लोकगीतों पर थिरकते कलाकारों का दर्षकों ने भरपूर तालियों के साथ स्वागत किया। नृत्य और संगीत की छटा रात तक दर्षकों को लुभाती रही और वे टकटकी लगाए आनंद उठाते रहे। एकल नृत्य के निर्णायक मंडल में वर्ष 2019 की मिसेस इंडिया श्रीमती चांदनी कुमारी एवं नृत्य निर्देषक अंजना पिथालिया षामिल थीं।.  

मेले में प्रतिदिन पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है और मास्क लगाकर रखने और सोषल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए लगातार सूचना भी प्रसारित की जा रही है। मेले में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजिंग किया जा रहा है और मास्क भी फ्री में वितरित किया जा रहा है। मेले में कान के सभी रोगों के लिए निषुल्क स्टाॅल लगाया गया है जिसमें डाॅक्टर्स की टीम द्वारा रोगों का निदान किया जा रहा है। मेले के संयोजक और सह संयोजकों ने बताया कि स्वदेशी मेले में राजधानीवासियों के लिए एक नयापन दिखने को मिल रहा है। यहां एक ही स्थान पर सभी प्रकार के सामाग्री सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है। मेले में 150 से ज्यादा स्टॉल लगाकर रायपुर के लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए स्टाॅल लगाया गया है। यहां पूर्ण रुप स्वदेशी वस्तु और स्वदेशी व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया है। प्रदेश के लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच हर साल सभी जिलों में स्वदेशी मेले का आयोजन करते हैं। स्वदेशी मेला के संयोजक प्रवीण देवड़ा ने बताया कि स्वदेशी मेला में लोगों को स्वदेशी चीजों की खरीदी का मौका मिल रहा है साथ ही कंपनियों को अपने उत्पादों के प्रचार का भी हो रहा है, रायपुर में आयोजित स्वदेशी मेले में इस बार प्रदर्शनी के अलावा मनोरंजन के लिए झूले भी आकर्षण का केंद्र हैं साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रोजाना किया जा रहा है। यह जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख श्रीमती इंदिरा जैन ने दी।
आज सोमवार को दोपहर में 2 बजे से 3 बजे तक केष सज्जा प्रतियोगिता होगी। केष सज्जा के लिए माॅडल एवं एसेसरीज स्वयं लाना होगा। केष सज्जा असली बालों पर ही मान्य की जाएगी। वहीं षाम को समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी जिसके लिए मेला संयोजकों से संपर्क किया जा सकता है।

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *