नंदीग्राम में सुवेंदु के काफिले पर हमला, हिंसा के बीच 37.42 फीसदी मतदान

कोलकाता : बंगाल के केशपुर में बूथ नंबर 173 पर महिला पोलिंग एजेंट को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उनका कहना है कि टीएमसी हिंसा भड़का रही है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण नहीं हो रहे हैं। केशपुर से भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर सक्रिय नहीं होने का आरोप भी लगाया।

दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक बंगाल में 37.42 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य में फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन कुछ जगहों से हिंसा की खबरें भी मिली हैं।

विकास का इंतजार कर रहे बंगाल के लोग: भाजपा प्रत्याशी
खड्गपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिरेन चटर्जी ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास चाहते हैं। हमें सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल और महिला कॉलेज की जरूरत है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *