ज्ञापन ग्रहण करते हुए दलित समाज की मांग पर संसद द्वारा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के नाम से शोध केंद्र तत्काल स्थापित किया जाए ! इस विषय में स्वयं भी मिलेंगे तथा ! पत्र भेजेंगे
इंदौर। सूर्यवंशी कुरील समाज के वरिष्ठ समाज जन 101 रानीपुरा मैन रोड स्थित पर एकत्र होकर इंदौर के लोकप्रिय सांसद माननीय शंकर लालवानी के पलासिया स्थित बंगले पर पहुंचकर कर उनका इंदौर सूर्यवंशी कुरील समाज की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा तथा सातों बहन शीतला माता मंदिर स्कीम नंबर 44 माणिक बाग स्थित मंदिर पर सांसद निधि से लाखों रुपए की लागत से किए गए बोरिंग किए जाने पर समाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया ! इंदौर सूर्यवंशी कुरील समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया! दलित समाज के धर्मगुरु संत शिरोमणि रविदास जी के नाम से मध्य *प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों में शोध केंद्र स्थापित किया जाए ! मध्य प्रदेश के छात्र छात्राओं को उनके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके! इन शोध केंद्र का लाभ सिर्फ दलित समाज और पिछड़ी जाति, बल्कि अन्य समाज के हर वर्ग के छात्र छात्राओं को मिल सके ! भारतवर्ष में संत शिरोमणि रविदास महाराज जी को मानने वालों में प्रमुख रूप से सिख समाज भी अग्रणीय हैं ! जो दलित समाज के धर्मगुरु संत शिरोमणि रविदास जी के संबंधित लेख, विचार, और साहित्य को भी पढ़ना चाहते हैं ! उनके दोहे मैं (16 सदी संत कालीन ) समय से दलित समाज कल्याण भावनाओं को देखते हुए लिखे गए हैं ! यह मांग समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी भारत सरकार , मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी को ज्ञापन के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास शोध केंद्र खोलने की मांग लेकर दलित समाज के वरिष्ठ समाज जन द्वारा रखी गई है ! इस विषय पर श्री सांसद माननीय श्री शंकर लालवानी जी द्वारा तत्काल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह जी चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी, को किस संबंध में स्वयं भी मिलेंगे तथा पत्र भी लिख रहे हैं ! प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के नाम से शोध केंद्र स्थापित किया जाए! इंदौर सूर्यवंशी कुरील समाज के वरिष्ठ समाज सेवक एवं पूर्व कार्य परिषद सदस्य तेज प्रकाश राणे नेतृत्व में प्रारंभ किया गया ! यह अभियान पूरी तरह गैर राजनीतिक है ! तथा जिसमें इंदौर समाज के वरिष्ठ सर्व श्री मोहन पारस जी, इंदोरिलाल कुरील, संजय बागमरे, जी कोमल कड़वे जी, हरीश पूर्वे जी, कैलाश चौहान जी, ओम वर्मा जी, राहुल राणे जी, की उपस्थिति में ज्ञापन पत्र सौंपा गया ! समाज के वरिष्ठ समाज जन के मार्गदर्शन में यहां अभियान प्रारंभ किया गया है !* *जिसमें में प्रमुख रूप से पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मदन राणे, पूर्व आईजी विजय सूर्यवंशी, पूर्व कलेक्टर विजय आनंद कुरील, पूर्व एडिशनल कलेक्टर भजन लाल कुरील, पूर्व संयुक्त कलेक्टर विष्णु कमलाकर, पूर्व कमिश्नर आबकारी नरेंद्र कुरील, पूर्व डिप्टी कमिश्नर सेल टैक्स विभाग एन सी कुरील, पूर्व एडिशनल एसपी कांतिलाल* *सूर्यवंशी,मुख्य इंजीनियर पूर्व मुख्य इंजीनियर सिंचाई विभाग रामलाल कुरील, पूर्व खनिज विभाग अधिकारी दिलीप सूर्यवंशी, पूर्व एडिशनल एसपी कमल नवीन, पूर्व सेल टैक्स अधिकारी अनोखी लाल सूर्यवंशी, ए डी एम उज्जैन नरेंद्र सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी जितेंद्र शिंदे, डीएसपी धर्मेंद्र सूर्यवंशी, मुख्य प्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र शाजापुर अरुण राणे, आबकारी अधिकारी धार देवेंद्र चंदेले, इंदौर जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय, असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रभान खरगोन, इंदौर जिला कलेक्टर अखाड़ा निर्णायक कमेटी सदस्य श्री सुरेश राणे, सूर्यवंशी कुरील समाज के अध्यक्ष एवं प्रमुख लल्लू प्रसाद मुखिया, उज्जैन अध्यक्ष कैलाश आठे, देवास अध्यक्ष सेलू मोरे, रतलाम अध्यक्ष ईश्वर देवहंस, अशोक ज्ञानी सनावद, कमलेश परदेसी खंडवा, दुर्गा कुरिल बड़वानी, बंसीलाल साखरे, रतन टायर वाले, श्यामलाल सूर्यवंशी, मोहन पारस, दयाराम कौरव, संजय वाघमारे, विष्णु चोपड़ा, महेश अजीते, शैलेंद्र शिंदे, गोवर्धन राजा, मोतीलाल बेदी, मनोहर चौधरी, अजय पटेल, महेंद्र पटेल, आदि वरिष्ठ समाज जनों के आशीर्वाद से यह शोध केंद्र आने वाले दलित समाज के छात्र-छात्राएं एवं युवाओं को अपने धर्म गुरु के संबंध में इतिहास से अवगत कराएगा ! इसके लिए हम सभी मिलकर अपने अपने क्षेत्रों से समाज के संगठन के माध्यम से पत्र शासन प्रशासन एवं महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री दलित सांसद दलित विधायक भेजे जा रहे हैं ! जिससे संत शिरोमणि रविदास शोध केंद्र सभी विश्वविद्यालयों में स्थापित किया जा सके !