मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए कांग्रेसियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया सद्बुद्धि यज्ञ
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक राष्ट्रीय चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में कहा कि सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर का निर्माण कमलनाथ जी ने नहीं कराया है, झूठे शिवराज इतनी बेशर्मी में ही नहीं रूके बल्कि आगे बताया कि इस मूर्ती का निर्माण कमलनाथ जी के जन्म के भी पहले हुआ था।
जिसके विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला,संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया,पार्षद पति धर्मेंद्र मौर्य,राजेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने के लिए बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर बाबा बजरंग के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर सद्बुद्धि हवन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला एवं संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा की ५०% कमीशन खोरी के आरोपों में घिरी शिवराज सरकार पूरी तरह से बौखला गई है हर दिन शिवराज सरकार का नया घोटाला सामने आ रहा है। जिससे बौखलाए शिवराज राष्ट्रीय मिडिया पर भी झूठ बोलने से परहेज नहीं कर रहे है पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के विषय में स्तरहीन आरोप लगा रहे थे अब तो उनका झूठ भी बेनकाब हो गया है। कमलनाथ जी द्वारा छिन्दवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर के निर्माण के लिये भूमिपूजन दिनांक 25 अक्टूबर 2012 को किया गया और तीन वर्ष में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 24 फ़रवरी 2015 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने कहा की शिवराज सिंह चौहान का यह झूठ केवल कमलनाथ जी और छिन्दवाड़ा की जनता का नहीं बल्कि प्रभु हनुमान से लेकर धार्मिक भावनाओं पर भी कुठाराघात है। जिसको लेकर विधायक संजय शुक्ला,वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे,गिरधर नागर,अनिल यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी के श्री चरणों के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर भाजपा की जूठी और अहंकारी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए हवन कर चमत्कारी बाल कल्याण हनुमान जी के समक्ष अर्जी लगाते हुए भाजपा की भ्रष्ट सरकार और सत्ता में बैठे असुर रूपी अतातियो को कर्म दंड देने की गुहार की गई। प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नज़दीकी हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु हनुमान चालीसा का पाठ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद बुद्धी देने के लिये बजरंग बली से प्रार्थना करी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हनुमान चालीसा पाठ का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया।
बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेश चौकसे,गिरधर नागर,धर्मेंद्र मौर्य,महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला, सुधीर भारती,दीपू चौहान, फूल सिंह कुवाल,विशाल चतुर्वेदी,शैलेश कैमरे ,मनोहर रघुवंशी,अतीत गौहर,विजय अग्रवाल,शशि हाड़ा,मुकेश यादव, मनोहर रघुवंशी, मनीष बेंडवाल अजय चौकसे,नितिन कुशवाह,सतीश श्रीवास्तव,केलाश साहू, आरती वर्मा,शहजाद अब्बासी, हरनाम सिंह धारीवाल, लक्ष्मी नारायण पठाक, देवीसिंह सेंगर,सतीश श्रीवास्तव,सतीश गोमे,हर्षद रेशवाल,जीतू प्रजापत,जीतू तिवारी,नितिन राय राहुल वर्मा,किशोर चौकसे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।