सुराजी योजना: बाड़ियों में सब्जी लगाने वन विभाग द्वारा फलदार,सब्जी के बीजों का वितरण शुरू

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : सयुंक्त वन प्रबंधन समिति अंर्तगत ग्रामीणों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से फलदार एवं सब्जी बीज निःशुल्क वितरण तथा सीड बॉल छिड़काव का कार्यक्रम आयोजन किया।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुराजी योजना अंतर्गत बाड़ियों में सब्जी लगाने के लिए वन विभाग द्वारा फलदार एवं सब्जी प्रजाति के बीजों का वितरण शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरूआत आज वन मंडल पश्चिम भानुप्रतापपुर के अंतर्गत सभी परिक्षेत्रों में किया गया। कापसी परिक्षेत्र अंतर्गत बडगांव सर्किल वनचंल ग्राम मेंड्रा से की गई। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य सियाराम पुड़ो,विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार धनजंय शर्मा बडगांव, वनमण्डलाधिकारी आर.सी मेश्राम,एसडीओ अशोक दानी,रेंजर दिनेश तिवारी, ग्राम सरपंच एवं वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को बाड़ी में सब्जी लगाने के लिए मुनगा,बरबटी,लौकी,भिन्डी, बैगन इत्यादि सब्जियों के बीज वितरण किये गये,इसके साथ ही खेत के मेड व टिकरा-भाठा जमीन में महुआ,हर्रा,बेहड़ा,नीम झाड़ के पौधे लगाने के लिए सीडवॉल का वितरण किया गया।

फलदार एवं सब्जी प्रजाति के बीजों के वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों को जानकारी देते हुवे

डीएफओ मेश्राम ने कहा कि गांव का आदमी आत्म निर्भर हो,उन्हें रोजगार के अवसर मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा योजन बनाई गई है उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश भी दी की घर के बाड़ी में सब्जी लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले गांव के हर घर के बाड़ी में सब्जी भाजी की खेती होती थी, लोग अपने बाड़ी में विभिन्न प्रकार की सब्जियां लगाते थे और उसका उपभोग करते थे लेकिन अब देखने में आ रहा है कि हम बाजार पर आश्रित हो गये हैं और अपने बाड़ियों में सब्जियां लगाना छोड दिये हैं, हम सब अपने घर के बाड़ी में सब्जी लगायें और उसका उपभोग करें। साथ हि साथ जंगल मे भी फलदार पौधे लगाए ताकि जंगली जानवरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था हो सके।

इन बीजों का होगा इतना वितरण वनमंडल के सभी रेंजों में…

पश्चिम वनमंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा वन क्षेत्र के अंदर 320 किलो और वन क्षेत्र के बाहर 680 किलो फलदार बीज के साथ पौधों का वितरण और बीज का छिड़काव किया गया।सब्जी बीज वन क्षेत्र के अंदर 80 किलो वन क्षेत्र के बाहर 120 किलो का वितरण। सीड बॉल वन क्षेत्र के अंदर 20 हजार नग वन क्षेत्र के बाहर 30 हजार नग का वितरण एवं विभाग के द्वारा जंगल क्षेत्र में लगवाया गया।

कौंन कौन से प्रजातियों के पौधे और बीज दिए गए…

फलदार एवं सब्जी प्रजाति मुनाग,बरबटी,लौकी, भिंडी,बैगन इत्यादि इसके साथ ही खेत के मेड व टिकरा भाठा जमीन में महुआ,हर्रा,बेहड़ा,नीम, के पौधे लगाने के लिए सीड बॉल का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *