केरल : जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ केरल में एक व्यक्ति रोजाना कोरोना देवी की पूजा कर रहा है। यह शख्स फ्रंटलाइन योद्धाओं की सलामती के लिए पूजा करता है। उसका यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाले वायरस की थर्मल से बनी तस्वीर को कडक्कल के अनिलन ने अपने घर के पूजा गृह में रखा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मैं देवी के तौर पर कोरोना वायरस की रोजाना पूजा कर रहा हूं और अपने स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और वैज्ञानिकों की सलामती की दुआ करता हूं, जो टीका खोजने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दमकलकर्मी, मीडियाकर्मी और अन्य जो वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगे हुए हैं उनके लिए भी प्रार्थना करता हूं।’
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इससे बेफिक्र अनिलन ने कहा कि लोग कोरोना देवी की प्रार्थना करने को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह जागरूकता पैदा करने का एक तरीका है।’ सोशल मीडिया में कई लोगों ने उनके मकसद पर सवाल उठाए हैं। कुछ का कहना है कि वह सिर्फ प्रचार के लिए कर ऐसा कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ अंधविश्वास है।