बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : भारत सरकार के नए शिक्षा निति का लोगो ने कर रहे है, इसी से प्रेरित परलकोट के विद्यार्थी संगठन “स्टूडेंट पावर ऑफ़ यूनिटी ने मोदी जी का तारीफ करते हुए कहा की इस प्रकार की शिक्षा निति में बतलाब निश्चित ही देश हित के लिए वरदान साबित होगा, नया शिक्षा निति में मातृ भाषा एवं स्थानीय भाषा का विशेष ख्याल रखा गया है जो अपने आप में एक बहुत ही अच्छा निर्णय है।
इस प्रकार स्टूडेंट पावर ऑफ़ यूनिटी ने नई शिक्षा निति का स्वागत करते हुए बताया की हमारी शिक्षा व्यबस्था में जो भी योगदान देने की सामर्थ्य होगी हम जरूर देंगे। देश सिर्फ अपने परलकोट की ही नहीं समस्त राज्य और देश की शिक्षा व्यबस्था को बेहतर बनाने हेतु हम एक पहल कर रहे है इस मुहीम में हमारे साथ हजारो विद्यार्थियों ने सहयोग करते हुए हमारे संगठन का सदस्य्ता ले रहे है।
आपको बता दे की स्टूडेंट पावर आफ़ यूनिटी ‘ मे आये दिन लोगों मे एक विश्वास की आश बढ़ती जा रही है ‘ कापसी से पिछले दिनो एक साथ 140 लोगों ने तो कल बेठिया क्षेत्र मे कुल 85 लोगों ने एवं बारदा मे एक साथ 55 तो मायापुर मे 26 लोगों ने बही इर्पनार मे 42 एवं एसेबेडा मे 45 लोगों ने सदस्यता लिए ! आज लोगों मे क्षेत्रीय संगठन पर पूरा विश्वास जगा है !
इसके साथ साथ संगठन के संयोजक ‘ जीत नाथ ‘ ने केंद्र सरकार द्वारा 35 वर्ष बाद लाई नई शिक्षा नीति का पूर्ण समर्थन किया है , एवं क़हा की ये समस्त क्षेत्रीय भाषा मे शिक्षा प्राप्त करने का एक सुनहरा मौका दिया है हमारी संगठन केंद्र सरकार मे बैठे माननीय मोदी जी (प्रधानमंत्री ) को धन्यवाद देते है !
साथ ही परलकोट मे समस्त नए सदस्यों का स्वागत करते हुए श्री जीत नाथ जी के साथ साथ वांदे प्रभारी सुजय दास , क्षेत्रीय अध्यक्ष विक्रम राय , आकाश मण्डल , विश्वनाथ , उज्वल , बप्पा , गोविंद , रोहित , हर्षित , सुमित तहसीलदार , मिथुन , अजय , शोप सींग , परीक्षित , कौशिक हालदार , विजय क्षेत्र प्रभारी जय मण्डल , सौरभ अधिकारी ! अजय उसेण्डि ! अनूप सरकार , अभिजीत शील , दिव्येंदु बाला , सुवेन्दु देवनाथ , एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे !