पत्रकार सुरक्षा क़ानून पर आगे क्या होगा..
शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन शिवरीनारायण में आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश भर से संगठन के पत्रकार शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से कटघोरा – कोरबा, जांजगीर – चांपा, बिलासपुर, रायपुर से सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश, अध्यक्षता शंकर पांडे संरक्षक छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ,अति विशिष्ट अतिथि राम गोपाल दास (बड़े महाराज) सर्वप्रथम संबोधन छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने किया । उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ पत्रकार एकता की बात करता हूं तथा मेरा जीवन पत्रकारों के हित के लिए ही गुजारना है मैं पत्रकार हित के लिए सर्वप्रथम एक ऐसे पत्रकार राहत कोष की स्थापना करना चाहता हूं। संगठन के संस्थापक संरक्षक शंकर पाण्डेय ने भी पत्रकार एकता की बात को बल देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हालत किसी से छिपी नहीं है वर्तमान में निर्मित परिस्थिति को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को पूर्ण रूप से लागू होना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैठी भाजपा सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को पूर्ण अस्तित्व में लाने का कितना प्रयास करती है इसकी उम्मीद भरी निगाहें पत्रकारों की सरकार पर टिकीं हुईं है। पत्रकार सुरक्षा कानून अभी पूर्ण अस्तित्व में लागू नहीं किया गया है कागजी कार्यवाही केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार में भी चल रहा है। निश्चित रूप से पत्रकारों के हित में न सिर्फ इस पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू होना चाहिए बल्कि इस कानून को कड़ाई पूर्वक पालन हो यह सरकार को सुरक्षित करना चाहिए।क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है हम और जनता उम्मीद करते हैं कि जो सच है उसे आप लोग जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं आप लोगों में वो ताकत है कि शासन प्रशासन को लगाम लगा सकते हैं। मेरे से जितना हो सकेगा मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए सदैव तत्पर रहूंगी तथा आप पत्रकारों के लिए भी सरकार तक पत्रकार सुरक्षा के लिए बात पहुंचाने का काम करूंगी।इस अवसर पर क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों का सम्मान किया गया। विधायक हरवंश ने पत्रकार राहत कोष के लिये 11 हजार देने की घोषणा की।