विवेकानंद द्वारा प्रेरित युवाओं की उर्जा को श्री श्री आनन्दमूर्ति ने मूर्तरूप दिया

रायपुर। वेदांत के गहन अध्येता स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस में परिचर्चा हुई। रिनासां यूनिवर्सल, रायपुर चेप्टर ने “युवाओं की समाज में सहभागिता” के विषय पर सिंपोजियम आंनद मार्ग स्कुल, नलघर चौक, बैरन बाज़ार में हुई।
सिंपोजियम की अध्यक्षता  प्रदीप शर्मा सुप्रतिष्ठित कृषि विशेषज्ञ ने की। इसके प्रमुख वक्ता  ललित बघेल समाजसेवी,  संतराम साहू समाजसेवी और प्रफुल्ल ठाकुर चर्चित पत्रकार थे।
शुभारम्भ में छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद जी की बाल्य काल की स्मृतियों को छत्तीसगढ़ी लोक गीत-
” जब स्वामी विवेकानंद छत्तीसगढ़ आईन, डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर सुप्रसिद्ध लोक गायक ने की।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ के डीेएस आचार्य अर्पितानंद अवधूत ने कहा- भारतीय पुनर्जागरण के बाद युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित एवं दिशा देने के लिए निश्चय ही हम सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी का स्मरण करते है। इन युवाओं के स्वप्नों को सार्थक दिशा एवं संगठन रुप श्री श्री आनन्दमूर्ति जी ने दिया।
रेनांसा युनिवर्सल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत साहू ने विषय सूत्र वक्तव्य दिया। सत्र का संचालन इंद्रजीत साहू, स्वागत वक्तव्य अन्नपूर्णा टिकरिहा और आभार प्रदर्शन कस्तूरी पोमल ने किया।
इस अवसर पर आचार्य रितेश्वरानंद जी, आचार्य एच एल ब्रोकर, के पी सिंह, डॉ संतोष जाडिया, मालती परगनिहा, गंगा श्रीवास, राखी वर्मा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *