अमृत साहू,भाटापारा : उत्तरप्रदेश के लखनऊ से राज्य के मज़दूरों को लेकर विशेष रेलगाड़ी भाटापारा स्टेशन पहुंची। ट्रेन में लगभग साढ़े 9 सौ मज़दूर सवार थे। इनमें 855 बेमेतरा जिले से और 80 बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से हैं। सबका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अपने गांव के आसपास के क्वारंटाइन सेन्टर के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हुई। कुछ मज़दूरों का स्वाब नमूना भी कोरोना परीक्षण के लिए लिया गया।
बेमेतरा जिले के ग्राम सावंतपुर की रजनी ने बताया कि वे आगे बाहर कमाने-खाने नहीं जाएंगे। यहीं काम करेंगे।
सतीष अग्रवाल ने कहा कि मज़दूरों के सुरक्षित और मुफ्त में घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में स्टेशन में कई गई व्यवस्था की सराहना की है। स्टेशन में मज़दूरों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयर्वेद काढ़ा के पैकेट भी वितरित किये गए। जिला पंचायत की ओर से सभी श्रमिकों को छत्तीसगढ़ी मुर्रा-लाई के पैकेट दिया गया। छोटे बच्चों को चॉकलेट खिलाकर स्वागत किया गया ।