रायपुर। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने आज छत्तीसगढ़ विधान सभा की वर्ष 2022 की डायरी (दैनंदिनी) का विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष क्रमांक- 01 में विमोचन किया । इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े, विधान सभा सचिव एवं मान. अध्यक्ष के सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे । डॉ महंत ने कहा कि सदन की कार्यवाही में अब हर साल बचेंगे 58 पेड़, करीब 10 टन कॉर्बनडाइ ऑक्साइड भी कम होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरू हो रहा है। शुरुआत राज्यपाल अनुसूईया उइके के अभिभाषण से होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 मार्च को साल 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, सदन की कार्यवाही में अब हर साल 58 पेड़ बचेंगे। वहीं पर्यावरण में करीब 10 टन कॉर्बनडाइ ऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा। डॉ. चरणदास महंत विधानसभा में इस सत्र से शुरू हुई सवाल-जवाब की ऑनलाइन प्रणाली के बारे में बात की। उन्होंने बताया, लेस पेपर प्रणाली के प्रभाव पर उन्होंने IIT खड़गपुर के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग से एक अध्ययन कराया है। उसकी प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है।