यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : धमतरी राज सोनकर समाज सभा भवन रामबाग में महापौर द्वारा स्वीकृत राशि 5 लाख 36 हजार रुपए अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दिया गया था उक्त स्वीकृति प्रदाय पश्चात उसका भूमि पूजन हुआ भूमि पूजन में नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना , छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर ,नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ,पीडब्ल्यूडी विभाग प्रभारी राजेश ठाकुर के करकमलों में सम्पन्न हुआ।
महापौर देवांगन ने समाज जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि….
आज सोनकर समाज बहुत ही शिक्षित और बहुत ही उन्नत समाज बन चुका है सोनकर समाज राजनीति में भी अन्य समाज से आगे निकल चुका है तथा सिर्फ धमतरी शहर में ही सोनकर समाज के 8 एमबीबीएस डॉक्टर दिए हैं और अभी वर्तमान में सोनकर समाज की बिटिया जया सोनकर NEET में 720 में 645 अंक लाकर समाज को गौरन्तित किया इनका भी सम्मान किया गया,
इस दौरान छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर ,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर सोनकर ,प्रदेश मंत्री अखिलेश सोनकर, समाज के अंकेक्षक डॉक्टर इंदौरिया ,सलाहकार द्वय जितेंद्र सोनकर ,जागेश्वर सोनकर ,धमतरी सोनकर समाज के अध्यक्ष संतोष सोनकर ,धमतरी नगर निगम के पार्षद कमलेश सोनकर ,धनीराम सोनकर ,दीपक सोनकर, ईश्वर सोनकर, सोमेश मिश्राम,तोमन कवंर, नरेश सोनकर ,लखन सोनकर ,काशीराम सोनकर ,प्रीत राम सोनकर, जीवन सोनकर, रामू सोनकर ,सुदामा सोनकर ,भाग बली सोनकर,डॉक्टर संतोष सोनकर ,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पार्षद दीपक सोनकर द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त धमतरी राज के अध्यक्ष संतोष सोनकर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे!