शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार)
छत्तीसगढ़ में परम्परागत भाजपा के गढ़ रहे रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में मतदान हो चुका है और परिणाम का इंतजार है,सांसद बृजमोहनअग्रवाल लगातार 8 बार से विधायक बनते रहे हैं, भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी,कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वैसे परिणाम से दोनों पार्टियोंको फर्क नहीं पड़ेगा,पर इस उपचुनाव के साथ भाई बृज मोहन की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है,हालांकि बतौर सांसद भी सुनील सोनी की निष्क्रियता बड़ा मुद्दा रहा है, कांग्रेस के पक्ष में ब्राम्हण और मुस्लिम समाज की एकजुटता भी परिणाम कितना प्रभावित करेगी यह देखना है…?
छ्ग में मानव-हांथी संघर्ष
और दोनों को नुकसान..
छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष चिंताजनक रूप से बढ़ता जा रहा है। सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सुरजपुर, महा समुंद,धमतरी, गरिया बंद और बालोद जैसे जिले गंभीर रूप से प्रभावित हैं। आंकड़ों के अनुसार, राज्य बनने के बाद 24 सालों में 226 हथियों की मौत हो चुकी है जिसमें 79 हाथियों की मौत तो करेंट लगने से ही हुई है। हाल ही में एक हाथी के बच्चे को पोटेशि यम बम से मारने असफल प्रयास किया गया है, इधर पिछले 11 वर्षों में लगभग 595 मानव इन संघर्षों में मारे जा चुके हैं, प्रतिवर्ष औसतन 54 मौतें हुईं हैं।हाल के सालों में स्थिति और बिगड़ गई है।2021- 22 में 95 लोगों की मौत हुई थी और इसके बाद दो सालों में भी लगभग 77 मौतें दर्ज की गईं हैं 2024 में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।संघर्षों को रोकने के प्रयास में अभी तक कोई भी प्रभावी समा धान नहीं निकल सका है।हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा अपनाई गई ‘मिर्च तकनीक’, मिर्च का धुआं कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया जाता है। ये तकनीक भी हाथियों को रोकने नाकाम साबित हुई है।यह तकनीक कभी-कभी हाथियों कोऔर अधिक आक्रामक बना देती है,जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।अभी स्थिति अधिक प्रभावी और मानवीय रणनीतियों की आवश्यकता को उजागर करती है।
11 माह बाद सीएम से
सभी पत्रकार रूबरू….!
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के 11माह बाद ही सही सीएम विष्णु देव साय ने राजधानी के पत्रकारों से मुलाक़ात की, उनसे रूबरू होकर कुशल क्षेम पूछा और अब जल्दी- जल्दी मुलाक़ात का सिल सिला शुरू करने का वादा भी किया। वहीँ दीपावली मिलन समारोह में सीएम के सचिव पी.दयानन्द,सचिवा लय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस राहुल भगत भी मौजूद थे,वहीँ इस कार्यक्रम के सूत्रधार, सीपीआर रवि मित्तल भी डीपीआर अजय अग्रवाल साहित अपने अधीनस्थों के साथ न केवल पूरे समय मौजूद रहे बल्कि पत्रकारों से भी चर्चा करते रहे, वैसे पहले भी यह आयोजन हो सकता था पर पहले करीब एक दर्जन पत्रकारों को ही छांटकर सीएम से मिलाया गया था,जो भाजपा की मानसिकता से जुड़े थे। ऐसे आयोजन होते ही रहने चाहिये ताकि सरकार को ‘फीडबेक’ मिलता रहे, इस आयोजन की पहल के लिये कई सालों बाद बने (आईए एस) सीपीआर रवि मित्तल भी साधुवाद के पात्र हैं…।
थाने में हुड़दंग की क्या
छूट मिल गई है…..!
छ्ग में भाजपा के सुशासन की सरकार है और उत्साही गृहमंत्री विजय शर्मा हैं, उनके कवर्धा में अभी तक क्या हुआ किसी से छिपा नहीं है,हाल ही में बलौदा बाजार,जहाँ कलेक्टर/एस पी ऑफिस में आगजनी हुई थी,उसी जिले के पलारी थाने के सामने एक वाहन में तेज स्वर से गाने बजाते, हर्ष मानते, हुड़दंग मचाते नगर पंचायत अध्यक्ष हर्ष वर्धन वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने दबं गाई दिखाते भाजपाध्यक्ष तथा पूर्व एमएलए सनम जांगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है….?खैर कर्तव्य का पालन करने का प्रयास करनेवाले टीआई, 2 आर क्षक अटैच भी कर दिये गये…!क्या भाजपाईयों को कुछ भी करने की छूट मिल गई है, वह भी थाने के सामने….?
और अब बस…
0सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 5 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को रायपुर एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने सम्मनित किया है।
0अभी तक जिम्मेदार पद पर रहे एक आईजी अब प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाना चाह रहे हैं?