थोड़ी राहत : देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा गिरा, कुल 3.66 लाख मामले आए सामने

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को थोड़ी गिरावट आई है। रविवार को संक्रमितों की संख्या चार लाख से कम दर्ज की गई। इस दिन कुल 3,66,902 मामले सामने आए। वहीं, मौत के आंकड़े भी कुछ कम हुए हैं। रविवार को 3,751 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

गुरुवार को देश में अब तक के सबसे अधिक 4,14,554 मामले दर्ज किए गए थे। इस दिन से रोजाना मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। हालांकि सीएफआर (केस फेटेलिटी रेट) पिछले तीन दिन से एक फीसदी पर बनी हुई है। सीएफआर यानी कुल संक्रमितों में से वो संख्या जिनकी वायरस से मौत हुई है।

साप्ताहिक मामलों में गिरावट बता रही है कि दूसरी लहर में संक्रमण पीक पर पहुंच चुका है या इसके नजदीक था। इस सप्ताह देश में कुल 27,44,545 मामले सामने आए जि पिछले हफ्ते (26.13 लाख) के मुकाबले 5 फीसदी अधिक रहा। पिछले हफ्ते मामलों में 16 फीसदी का उछाल आया था और उससे पहले के हफ्ते में ये 47 फीसदी था।

रविवार को खत्म हुए सप्ताह में देश में 27 हजार से अधिक की मौत हुई और कुल 27.4 लाख मामले दर्ज किए गए। ये किसी भी सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा रहा। इस दौरान मौत का आंकड़ा 15 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ा। पहली बार लगातार तीन दिन के दौरान सीएफआर एक फीसदी रहा। 3 से 9 मई के बीच कुल 27,243 मरीजों ने अपनी जान गंवाई जबकि इससे पहले के सप्ताह में मौत का आंकड़ा 23,781 था।

महाराष्ट्र में पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरना के 50 हजार से कम मामले 
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई। वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 75,849 हो गई। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आये। पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में दिन में कुल 60,226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 44,07,818 हो गई।

कर्नाटक में कोविड-19 के 47,930 नए मामले
रविवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, महामारी से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है।

राज्य में 31,796 और लोगों ने महामारी को मात दी है और इसके साथ ही अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13,51,097 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बंगलूरू (नगरीय) जिले में संक्रमण के 20,897 नए मामले सामने आए तथा 281 और लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमण के अब तक 9.50 लाख मामले सामने आए हैं और 8,057 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *