बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : कोयलीबेड़ा विकाशखण्ड के pv 15 नम्बर का मामला है जहाँ निरंजन व्यपारी जो की अपने गृहग्राम से दूर अन्य जिले में शासकीय सेवा दे रहे थे उनका कहना है जब अपने शासकीय सेवा पूर्ण कर रिटायर्ड के बाद अपने गृह ग्राम पहुँचे और खुद के पैतृक भूमि पर खेती कार्य हेतु धान लगाया तो उनके रिश्तेदार भतीजे जो खेती को उनके गैरमौजूदगी पर कमा कर खा रहा था उसने ऐसा विरोध किया कि खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया और बुजुर्ग निरंजन व्यपारी से मारपीट कर उन्हें गांव के कुछ दबंगो के साथ मिलकर घमकया गया और झूठे मामले में फसाने की धमकी दे डाली?
वही रवि व्यपारी जो पेशे से सचिव है उनके ऊपर आरोप लगया गया कि इस पूरी घटना में जो मारपीट किया गया जिसको बुजुर्ग निरंतर व्यपारी ने पहचान नही कर पाया उसकी जानकारी रवि व्यपारी को है, गाँव के कुछ जनप्रतिनिधियों से मिलकर मेरे जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है जिसकी शिकायत तहसील कार्यालय पखांजुर और मारपीट की शिकायत थाना पखांजुर में कई गई पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है, मुझे इन लोगो का भय बना हुआ है ।