छ्ग की राजनीति में उतरे कुछ नौकरशाह,आईएएस, आईपीएस भी शामिल..

{किश्त 145}

छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ नेताओं ने सरकारी नौकरी छोड़‌कर राजनीति में अपना भविष्य बनाया‌। छत्तीसगढ़ के पहले सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की बात की जाए या फिर दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय की,ऐसे ही कई नौकरशाह विधायक और सांसद भी बने। राम पुकार सिंह, मोहनमरकाम, रेणुजोगी, सावित्री मंडावी, डॉ कृष्णकुमार बाँधी,विक्र म उसेंडी जैसे तमाम नेता जिन्होंने राजनीति में मुकाम हासिल किए हैं,छत्तीसगढ़ के जिक्र में एक नाम है अजीत जोगी का…। जोगी ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद रायपुर में साल 1964- 65 में इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर शिक्षक काम करने लगे। बाद में आईपीएस, आईएएस होकर 14 साल कलेक्टर के रूप में सेवाएं भी दी। सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे, रास, लोस सदस्य बने। छग के पहले सीएम के रूप में अजीत जोगी का नाम इति हास के पन्नों में दर्ज है।‌छ्ग में एक बड़ा नाम डॉ चरण दास महंत का भी है। नायब तहसीलदार पद पर चयन के बाद वे विरासत सम्हा लने राजनीति में उतरे, मप्र में मंत्री,केंद्रीय राज्य मंत्री, छ्ग विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं। रायपुर की कलेक्टरी छोड़ कर आईएएस,ओपी चौधरी ने राजनीति की राह पकड़ी, वर्तमान में छ्ग सरकार में वित्त मंत्री हैं,तो आदिवासी नेता नंदकुमार साय, राज नीति में आने से पहले सर कारी पेशे में रह चुके हैँ,19 73 में नायब तहसीलदार के रूप चयन हुआ लेकिन वह सेवा में नहीं गए। पत्थ लगांव से पूर्व विधायक राम पुकार सिंह भी शिक्षक थे। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, शिक्षक के रूप में काम कर ते थे। इसके बाद एलआई सी में डेवलपमेंट ऑफिसर भी रहे हैं।मरवाही के पूर्व विधायक केके ध्रुव पेशे से डॉक्टर हैं। पहली बार प्राथ मिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू जिला कोरबा में पदस्थ हुए थे। पूर्व सीएम जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी राज नीति में आने से पहले इंदौर और रायपुर में बतौर प्रोफे सर सेवाएं देती थी।कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी भी कलेक्टर रह चुके हैं। डॉ.के के बाँधी भी राज नीति में आने के पहले सर कारी डॉक्टर थे।इधर प्रमुख सचिव के पद से सेवानिवृत आईएएस गणेशशंकर मिश्र भी भाजपा की राजनीति में उतरे हैं तो सेवानिवृत होकर एडीजी स्व.आर सी पटेल भी कॉंग्रेस के सदस्य बन गये थे। सरायपाली के पूर्व विधायक के एल नंद ,पूर्व विधायक आर के राय, विभोर सिंह आदि भी पुलिस विभाग में काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *