रायपुर। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुबह ऑक्सिजोंन गार्डन में सम्मानीय नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों के साथ पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक शम्भू गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। अभी कोरोना काल मे लोगों ने स्वच्छता और ऑक्सिजन के महत्व को समझा है अतः हम सभी लोग यह संकल्प लें की अपने आस पास पेड़ लगाएं और अपने आस पास सफाई रखें।
बरसात में ऑक्सिजोंन गार्डन की सफाई का बीड़ा रोज़ आने वाले लोगों ने उठाया है। स्वच्छता अभियान अब व्यापक होता जा रहा है। लोगों ने यह संकल्प लिया कि ‘गंदगी न करेंगे और न किसी को करने देंगे’स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है।टॉपर्स एजुकेशन सोसाइटी की अध्य्क्ष समीना खान जो कि लगातार पर्यावरण और स्वच्छ्ता के लिए लगातार कार्य करती है और उनका साथ उनके पति एवं इस संस्था के सचिव नागेंद्र दुबे ने आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत की आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीत कुमार, राम खट्वानी, ए. एल. वाधवानी,विद्या सोनी,ममता सेन,गणेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,कमल राठौड़,अमरजीत कोहली, दीपक जैन,किशन अग्रवाल एवं गार्डन के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता गण सम्मिलित हुए।