मटर की खीर और व्यंजनों की महक बिखेरी स्वदेशी मेले के दूसरे दिन जबरदस्त भीड़

रायपुर । भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा आयोजित स्वदेषी मेले में मेले के दूसरे दिन षनिवार को संध्या होते ही स्वदेषी मेला प्रांगण साइंस कालेज मैदान में भारी भीड़ उमड़ी । मेले के पूरे कार्यक्रम के जानकारी प्रवीण मैषेरी, सह-संयोजक-विवके बर्धन, कन्हैया महतो ने दिया । मेले में प्रतिदिन होने वाली प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक समागम की वजह से मेले में दर्शको की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मेले में कई तरह के स्टाल लगे है जैसे कि दस प्रकार के पापड़ जो कि स्वास्थ्यवर्धक है। कई प्रकार के कारपेट, टेराकोटा के वस्तुएं, स्व-सहायता समूह की महिलाओ द्वारा निर्मित घर के पापड़, अचार, मुरब्बा, सोंठ के लड्डू इत्यादि लोगो को खरीददारी के लिए लुभा रहें है। सात दिवसीय स्वदेषी मेला के दूसरे दिवस में व्यंजन प्रतियोगिता दो वर्गेा में सम्पन्न हुई । जिसमें इस प्रतियोगिता में मीठा व्यंजन (अ-ग्रुप) प्रथम- गार्गी बोरा (मटर हलवा) द्वितीय -अस्मिता षुक्ला (षाही मटर पान), तृतीय-अर्पिता चावड़ा (मटर की खीर) नमकीन व्यंजन (ब -ग्रुप) प्रथम – अस्मिता शुक्ला (स्टीम मटर पोटली), द्वितीय- कुनिका षर्मा (पंडुबी), तृतीय-शुंभागी गुप्ता (मटर पिनाहिल समोसा विथ हमस) प्रतियोगिता प्रमुख- श्रीमती लक्ष्मी जिलहरे, श्रीमती कल्पना चाकी, श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती शीला शर्मा श्रीमती सरिता पटेल,श्रीमती लता चैधरी कु सौम्या तोपखानेवाले, कु. पूजा मोहिते। प्रतियोगिता के निर्णायकगण- श्रीमती पूजा खंडेलवाल(आहार विषेषज्ञ), श्रीमती पुष्पलता त्रिपाठी(समाज सेवी) रहीं।
आज के समाजिक समागम के सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में महाराष्ट्रीय समाज महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ, लावणी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं इसी कड़ी में कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया गया।
महिलाओं द्वारा समाज द्वारा लगाए गए स्टाल में सांभार बडी, साबुदाना बडा, पूरन रोटी, चिवडा और लजीज व्यंजनों की खुषबू से परिसर आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
कल दिनांक 28 फरवरी को मेला प्रागंण में चित्रकला प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे स 1 बजे तक आयोजित होगी। आयोजन स्थल पर पंजीयन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज के सांस्कृतिक संध्या में विद्यालयीन/महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित समूह एकल नृत्य प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें से 15 प्रतिभागियों को आॅडिशन के पश्चात् चयनित किया गया। जिसका फाइनल राउंड स्वदेशी मेला के मंच पर 28 फरवरी को संपन्न होगा। मेला प्रांगण में मोहन पवार, गोपाल कृष्णा अग्रवाल, आषु चंद्रवंषी, जगदीष पटेल, सुषील मलानी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रवीण देवड़ा, सुनीता चन्सोरिया,नेहा ठाकुर,श्रीमती शंकुतला श्रीवास, अरविन्द जोषी, सुब्रत चाकी, सहित बड़ी संख्या में भारतीय विपणन विकास केंद्र की आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख श्रीमती इंदिरा जैन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *