नागपुर। इस बार भी विजयादशमी के मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने ‘पथ संचलन’ का आयोजन किया। इस मौके पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। उनके साथ गायक शंकर महादेवन आरएसएस विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। विजयादशमी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर महादेवन ने मोहन भागवत के साथ आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक गुरु गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मोहन भागवत और मुख्य अतिथि शंकर महादेवन ने शस्त्र पूजन में भी हिस्सा लिया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयादशमी कार्यक्रम के मंच पर शंकर महादेवन, डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ पहुंचे। इस मौके पर शंकर महादेवन ने कहा कि ‘आज का मेरा अनुभव अद्भुत रहा है। हमारी संस्कृति और परंपरा की रक्षा में आप सभी का योगदान अद्वितीय है। नागपुर के रेशिमबाग मैदान में आरएसएस के वार्षिक विजयदशमी समारोह में परंपरागत सभा को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जी-20 शिखर सम्मेलन का उदाहरण देते हुए कहा कि हर साल कई चीजें होती हैं जो हमें गौरवान्वित करती हैं। भागवत ने कहा कि ‘हमारे नेतृत्व के कारण, आज दुनिया में हमारा एक अद्वितीय स्थान है। इस आयोजन में हर बार की तरह बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखने को मिली।