जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी हुआ है, वहीं एक एसआई को भी गोली लगी है। अंधेरे का लाभ उठा दो बदमाश फरार हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, एक बाइक बरामद हुई है। उन पर जौनपुर, गाजीपुर, भदोही और आजमगढ़ जिले में चोरी, छिनैती, लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उनके साथियों की तलाश में जुट गई है। किसी वारदात को अंजाम देने दो बाइक पर चार बदमाशों के जलालपुर से थानागद्दी की ओर जाने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई।
जौनपुर जिले के केराकत सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में केराकत, जलालपुर, चंदवक, गौराबादशाहपुर थानों की पुलिस ने सोहनी नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर बदमाशों का इंतजार करने लगे। रात करीब ढाई बजे दो बाइक पर चार बदमाश आते दिखे। पुलिस के रोकने पर बदमाश नहर पुलिया से सोहनी गांव की ओर मुड़ गए। इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली जलालपुर थाने के एसआई संजय सिंह के हाथ मे लगी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश घायल हो गया। गोली लगते ही बाइक पर सवार दोनों बदमाश गिर पड़े और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान अश्वनी कुमार सिंह उर्फ पिंटू निवासी रामपुर चक्के थाना जलालपुर और उसके साथी सोनू उर्फ धर्मेंद्र निवासी गद्दोपुर थाना जंसा वाराणसी के रूप में हुई। उन्होंने अपने फरार साथियों का नाम मुलायम उर्फ सोनू वाराणसी और नीरज सिंह निवासी ग्राम भंडा थाना दुर्गागंज भदोही बताया है।
सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अश्विनी पर 25 हजार और सोनू पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वहीं दोनों फरार बदमाशों पर भी इनाम घोषित है। बदमाशों पर जौनपुर के अलावा गाजीपुर, चंदौली, भदोही और वाराणसी में केस दर्ज हैं। उनके साथियों की तलाश की जा रही है। घायल बदमाश और एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।