बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्र ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में भवन निर्माण सामग्री सीमेंट लोहा, रेत के मूल्य में हुए भारी वृद्धि पर रोक लगाते हुए मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग किया है
उन्होंने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एक प्रचुर खनिज संपदा वाला राज्य है और सीमेंट ,लोहा के निर्माण हेतु यहां पर प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है और निर्माण कंपनियों को बेहद कम दाम में कच्चा लोहा एवं सीमेंट निर्माण हेतु चुना पत्थर भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है उसके बाद भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में हुए सीमेंट और लोहा के मूल्य वृद्धि के पीछे शिवसेना को भारी साजिश का संदेह है शिवसेना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि प्रदेश में अविलंब सीमेंट कंपनियों लोहा कंपनियों पर नकेल कसते हुए आम जनता हेतु सीमेंट एवं लोहा के हुए मूल्य वृद्धि पर रोक लगवाने का कष्ट करेंगे।
जिससे कि इस विषम परिस्थिति में भी आम जनता अपना निजी आवास निर्माण का सपना पूरा कर सके। और कोरोना संकट के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में बाहर से आए हुए हमारे मजदूर भाइयों को भी प्रचुर मात्रा में काम मिल सके।