●हरदिया साहू समाज द्वारा आयोजित माता कर्मा जयंती एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे विधायक बृजमोहन अग्रवाल।
● सामाजिक भवन में अतिरिक्त निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति प्रदान की।
रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल हरदिया साहू समाज द्वारा टिकरापारा में आयोजित माता कर्मा जयंती एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
इस अवसर पर उपस्थित साहू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि साहू समाज के लोगों का सौभाग्य है जो उनका जन्म कृष्ण भक्त माता कर्मा के कुल में हुआ है। कर्मा माता का ही पुण्य प्रताप है कि आज साहू समाज समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है और समाज के साथ-साथ अपने प्रदेश और देश की तरक्की में अमूल्य योगदान दे रहा है।
बृजमोहन ने कहा कि भगवान किसी अमीर या गरीब के नहीं होते वह तो सिर्फ भक्त के होते हैं।
यहां तो लोग भगवान के लिए छप्पन भोग चढ़ाते हैं पर भगवान उसी का भोग ग्रहण करता है जो उनका सच्चा भक्त होता है। इसका उदाहरण साक्षात माता कर्मा है। माता कर्मा भूखी ना रहे इसलिए स्वयं श्री कृष्ण उनके हाथों से बनी खिचड़ी ग्रहण करने आ जाते हैं। भक्तों को भगवान कभी भूखा नहीं रहने देता।
बृजमोहन ने कहा कि आज साहू समाज सहित संपूर्ण सनातन धर्म के सामने धर्मांतरण एक गंभीर विषय है। मिशनरी आज सनातन धर्म संस्कृति को नष्ट करने का कार्य कर रही है। ऐसे में हमें अपनी संस्कृति,अपनी परंपराओं और धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित होना होगा। हमें धर्म बचाना होगा।
उन्होंने साहू समाज की सराहना करते हुए कहा कि कुरीतियों को त्याग कर साहू समाज ने एक मिसाल कायम की है। साहू समाज का जो सामूहिक विवाह कार्यक्रम है वह देश के लिए आदर्श है। ऐसा कोई सामाजिक मंच नहीं होता जहां मैं साहू समाज का उल्लेख नहीं करता। स्वयं मेरे अग्रवाल समाज के आयोजनों में मैं साहू समाज का जिक्र करता हूं। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और मजबूत संगठन इस समाज की सफलता को और आगे लेकर जाएगा।
इस अवसर पर हरदिया साहू समाज भवन में अतिरिक्त निर्माण के लिए ₹5 लाख की स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम में हरदिया साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार साहू, जिला अध्यक्ष डेरहा राम साहू , संजू नारायण सिंह, भागीरथी साहू, प्रमोद साहू,कृष्ण कुमार साहू,पुनीत साहू, प्रेरणा साहू,मनोज साहू, मनोज साहू,कमलेश साहू,राम गुलाम साहू,मनीष साहू आदि उपस्थित थे।