विपुल कनैया, राजनांदगांव। . संस्कारधानी के नाम से पहचाने जाने वाला राजनांदगांव शहर से मानो संस्कार खत्म सा हो गया है। पिछले तीन महीने में शहर के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों के नालों में नवजात शिशुओं के फेकने के मामले सामने आ रहे है।
आज भी अभी फ़िर शहर बीच रानी सागर तालाब में नवजात शिशु शव मिलने से एरिया में सनसनी फैल गई। शिशु का शव देखने से साफ़ तौर पर कहा कि डिलेवरी के बाद ही फैक दिया गया होगा क्यूंकि जन्म के साथ शिशु से नार अभी तक जुड़ी हुई हैं।
मामला शहर के बंसतपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है ।नवजात शिशु शव लोगों ने देखा। दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई, जिसे देख लोग सकते रह गए। ऐसा बताया जा रहा है। नवजात शिशु का शव देखा गया जिसके बाद मामले की सूचना संबंधित थाने के पुलिस को दी गई। शव को बरामद कर शवगृह में रखा गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आसपास नवजात शिशुओं का शव बरामद हो चुका है, लेकिन पुलिस किसी भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के परिसर में नवजात शिशु का शव का मिलना पिछले कड़ी को तो जिले में छै: घटना हो चुकी हैं।
शहर मध्य रानी सागर तालाब में नवजात शिशु का शव
को किसने फेका और किसका है। जांच का विषय है। बहरहाल पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को लेकर पंचनामा तैयार कर लिया है। जाँच के बाद ही पता चलेगा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के वालों की आखिर कैसी मजबूरी थी कि नवजात शिशु को तालाब में फेंक दिया।
ब