रायपुर : पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को” विवेक” समूह व स्वर्गीय राजाभाऊ नेने समिति की तरफ से प्रतिवर्ष पुरुस्कार देकर सम्मानित व गौरवान्वित किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक स्वर्गीय राजाभाऊ नेने जो साप्ताहिक विवेक के लगभग बीस वर्षों तक संपादक रहे,विवेक के प्रारंभिक काल मे उसे बढ़ाने में उनका बहुमूल्य योगदान था। इसी कारण सन 2008 से उनकी स्मृति में “राजाभाऊ नेने स्मृति”पुरुस्कार श्रेष्ठ पत्रकारों को दिया जाता है।
इस वर्ष के पुरुस्कार हेतु दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार व भारत सरकार के प्रसार भारती भर्ती बोर्ड के चेयरमेन जगदीश उपासने जिन्होंने छत्तीसगढ़ के युगधर्म से पत्रकारिता प्रारंभ कर पत्रकारिता जगत में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई उनका चयन किया गया है।ज्ञात रहे इसके पूर्व देश के मूर्धन्य पत्रकार सर्वश्री ज.द.जोगलेकर,च.पा. भिषिकर, डॉ अरविंद गोडबोले,ब.ना.जोग,वसंत राव उपाध्ये व दिलीप धारूरकर को सम्मानित किया गया है।
15 फरवरी 2021 को रविन्द्र नाट्य मंदिर प्रभादेवी दादर ,मुंबई में आयोजित अमृत महोत्सव के भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के करकमलों से शाल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह व 25000 रुपये की सम्माननिधि से सम्मानित किए जाने उपासने को आमंत्रित किया गया है,इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।छत्तीसगढ़ के युगधर्म से पत्रकारिता प्रारम्भ करने वाले जगदीश उपासने को मिल रहे इस विशिष्ट सम्मान के समाचार से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों व उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।