छत्तीसगढ़ यूरोलॉजी सोसाइटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर।  छत्तीसगढ़ यूरोलॉजी सोसाइटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर, स्त्री रोग, सर्जन और फिजिशियन क्लब के सहयोग से आयोजित डॉक्टर्स, मेडिकल एवं अस्पताल प्रबंधन क्षेत्र की कानूनी प्रक्रियाओं से और संबंधित कानूनी सावधानियों की जानकारी के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन होटल सेलिब्रेशन जेल रोड में किया गया।   कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन डॉक्टर ललित शाह और सचिव डॉक्टर आशा जैन ने बताया कि इस आयोजन में डॉक्टर सुनील जोशी पालनपुर गुजरात ,डॉक्टर नीरज नागपाल चंडीगढ़ ,डॉ रविंद्र सबनीस ,डॉ अजय कुमार पटना डॉक्टर संदीप दवे ने भाग लिया. सभी अतिथि वक्ताओं ने अलग-अलग कानूनी विषयों जैसे ऑपरेशन थिएटर में मरीज की आकस्मिक मृत्यु, डॉक्टर्स के मेडिकल रिकॉर्ड और कागजी दस्तावेज रखरखाव की पूर्ण जानकारी ,ऑपरेशन के दौरान होने वाली असावधानी उनसे बचाव और डॉक्टर और हॉस्पिटल प्रबंधन की कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर बात की. डॉक्टर संदीप दवे ने मरीज के इलाज के दौरान उत्पन्न अप्रिय स्थिति और अपने अनुभवों को साझा किया. इस समारोह में डॉ ललित शाह द्वारा संपादित कानूनी विषयों पर पत्रिका का विमोचन भी किया गया है . इन सभी सत्रों के बाद उपस्थित डॉक्टर प्रतिनिधियों के जिज्ञासाओं के बारे में भी तकनीकी पहलुओं से सभी अतिथि वक्ताओं ने प्रतिनिधियों को अपने अनुभव से अवगत कराया .दोपहर बाद के सत्र में पीसीपीएनडीटी जन्म पूर्व लिंग निर्धारण कानून की बारीकियों, मेडिकल काउंसिल अधिनियम के नैतिक पहलू और कानूनी अनुभवों एवं चिकित्सा परिसरों में तोड़फोड़, हिंसा और भीड़ का आक्रमण विषय के बारे में विशेष सत्र आयोजित किया गया है. कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ के सभी विधाओं और सभी जिलों के 350 डॉक्टरों ने भाग लिया .कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर, आई एम ए छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा, मुख्य जिला एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल, हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, डॉ प्रशांत भागवत, डॉ वैभव जैन, डॉक्टर विकास अग्रवाल, डॉ राजेश शर्मा डॉ अलका गुप्ता ,डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉक्टर कमलेश अग्रवाल, डॉ सुभाष अग्रवाल और डॉ अनिल जैन उपस्थित थे. मेडिकल क्षेत्र के कानूनी पहलुओं से संबंधित या सत्र आज शाम 5:00 बजे तक चलेगा. मंच का संचालन डॉक्टर तबस्सुम दल्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *