यशंवत गिरी गोस्वामी , धमतरी। – आज व्यक्ति समाज में विभिन्न प्रकार के समस्याओं से ग्रसित है। चारों तरफ सुख शांति की तलाश में हम सब भटक रहे हैं लेकिन विश्व में सर्वाधिक प्राचीन सभ्यता व संस्कृति को समाहित कर विश्व बंधुत्व तथा शांति का संदेश देने वाला यदि कोई धर्म है तो वह हमारा सनातन धर्म है। जिसमें अनेक महापुरुष देव स्वरूप धरती पर अवतरित होकर व्यक्ति के सारे समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न धर्म ग्रंथ उनके जीवन चरित्र पर आधारित समर्पित किए हैं। यही धर्म ग्रंथ व्यक्ति के सारे समस्याओं के समाधान की कुंजी है। उक्त बातें क्षेत्र के विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने सेनचुवा में आयोजित रामचरितमानस में कहीं, उन्होंने धार्मिक आयोजन को सामाजिक आवश्यकता का अवलंब बताया।
इस अवसर पर उर्वसी यादव बोड़रा सरपंच, गेंदा मोहन ध्रुव सेनचुवा सरपंच, चिरौंजी साहू, उमेश साहू, भूषण चंद्राकर, टीका राम साहू, बलराम साहू, महेंद्र तारक, रमेश साहू, ठाकुर राम, ईश्वर साहू, परस साहू, कमलेश चंद्राकर, अनिरुद्ध चंद्राकर, विनोद रजक, नारायण खुटेर, कुलेश्वर ध्रुव, भुनेश्वर ध्रुव, गोविंद तारक, सहित मानस आयोजक समिति के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में रामायण कथा श्रवण करने आए श्रोतागण उपस्थित थे।