विपुल कनैया,राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ राजनांदगांव सैकड़ों की संख्या में राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे धरना प्रदर्शन कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई रैली मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा सैकड़ों की संख्या में राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर हुंकार भरी है सैकड़ों की संख्या में पहुंचे इन कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने आवाज बुलंद की उन्होंने कहा कि अंशकालीन को पूर्ण करें कर कलेक्टर दर पर मानदेय की बात कही गई थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 3 साल होने वाले हैं अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसको लेकर आज एक भी व्यक्ति वादा निभाओ रैली और छत्तीसगढ़ सरकार अपने वचन पत्र की वादियों को पूर्ण करो को लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के पास से रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है 30 सितंबर तक वादा निभाने की मांग की।
साथ ही वादा पूरा नहीं होने पर 2 अक्टूबर को दुर्ग संभाग से बालोद राजनांदगांव दुर्ग बेमेतरा सहित अन्य जिलों के कर्मचारी दुर्ग मिनीमाता चौक से पैदल यात्रा निकालेंगे और अपनी मांगों को लेकर पैदल यात्रा करते हुए 5 अक्टूबर को सीएम हाउस पहुंचेंगे और अपनी मांगों को पूरा करने सरकार से मांग करेंगे।बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्ण कालीन करने वादा किया गया था वहीं अब वादा पूरा नहीं होने पर छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आज धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मांगों को पूरा करने ज्ञापन सौंपा गया है।