इंदौर में पूर्व रक्षा मंत्री ओबीसी नेता स्व.मुलायम सिंह यादव को सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के तत्वावधान में श्रद्धांजलि अर्पित
इंदौर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव भारत मैं पिछड़ा एवं दलित वर्ग की आवाज को पुरजोर तरीके से बुलंद किया करते थे… वे भारत के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं। वे मूलतः एक शिक्षक थे किन्तु शिक्षण कार्य छोड़कर वे राजनीति में आये थे। तथा पहले जनता दल से जुड़े बाद में विघटन के बाद समाजवादी पार्टी बनायी थी। हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसे ली। श्री यादव के निधन से समाज के कमजोर एवं पिछड़े तबके को काफी आघात पहुंचा है… सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय प्रभारी हुकुमचंद जादम सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष सदस्य यादव काका ने बताया कि श्री यादव द्वारा समाज के पिछड़ा एवं दलित वर्ग के योगदान को देखते हुए इंदौर में सत्यशोधक समाज अंतरराष्ट्रीय के कन्वीनर माननीय सुनील सरदार के निर्देशानुसार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया… इंदौर में पोलोग्राउंड स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पर सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी संगठन एवं यादव विकास सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर के तत्वावधान में श्री मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा वक्ताओं ने उद्बोधन देते हुए कहा कि देश के पिछड़े, कमजोर एवं दलित वर्ग की आवाज को बुलंद करते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव 8 बार विधायक,7 बार सांसद, 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, एक बार रक्षा मंत्री और एक बार एमएलसी रह चुके हैं। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यशोधक समाज अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय प्रभारी हुकुमचंद जादम सैनी, प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव यादव काका, यादव विकास सहकारी साख संस्था मर्यादित के संस्थापक रामसमुझ यादव, आरबी यादव, श्यामलाल यादव, हिमांशु यादव, नितेश राजौरिया, शांतिलाल सैनी, दिनेश चौहान, राजेश यादव बबलू ,संत कुमार यादव रामकेवल यादव, वीरू यादव, रमेश यादव, सुभाष यादव, बाबूलाल यादव, निखिल व्यास, यतींद्र चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे।