मानपुर में 10 दिनों से धरने पर बैठे सचिव न्याय नही मिला तो करेंगे बड़ा आंदोलन, संतोष पांडे सांसद

विपुल कनैया,राजनांदगांव : गत 10 दिनों से चल रहें मानपुर ब्लाक के सचिवो के काम बंदी को क्षेत्र के लोकप्रिय सासंद संतोष पांडे का साथ मिला आज तड़के सासंद पांडे मानपुर पहुंचे उन्होंने टोहे में अराजक तत्वो द्वारा शासकीय काम सम्पन्न कर वापस आ रहें सचिव कमलेश उसारे के निवास पर जा कर उसका कुशलक्षेम पुछा जंहा सचिवों नें अपनी आप बीति बताई कोरोना काल में सभी शासकीय कर्मचारी खासकर पंचायतों में सचिवों की भूमिका कोरोना योद्धा की है। ऐसे में क्वरेन्टाइन सेंटर को लक्सरी होटल समझ कर सेंटर में संभावित संक्रमित ऐसा व्यवहार करते रहें है जैसा सचिव या सरपंच उनके होटल स्टाफ है। गांवो से मुम्बई जैसे शहर में जाने के बाद गांव के युवक छत्तीसगढ़ की सभ्यता भूलते जा रहें है कुछ अराजक युवकों ने टोहे क्वरेन्टाइन सेंटर में भी सचिव कमलेश उसारे को कुछ ऐसा फरमाइश किया जिस पर असमर्थता व्यक्त करने पर क्वरेन्टाइन खत्म होने पर देख लेने की धमकी दिया।

विदित हो कि उन्ही अराजक तत्वो नें तालाब नीलामी कर क्वरेन्टाइन सेंटर पहुंचे सचिव को घेर कर प्राणघातक हमला कर दिया घबरा कर सचिव पुलिस थाने पहुंचा जंहा पुलिस की जवाबी कार्रवाई से सवाल उठा पुलिस ने जमानती धारा लगा कर थाने से मुचलका देकर लोकल लीडर के दबाव में ऐसे उदंड को छोड़ दिया जिससे अराजक तत्वो की हिम्मत और बड़ गई और बाहर निकले के बाद सचिवों का मखौल उड़ता घुम रहा है।

इससे नाराज होकर सचिव संघ नें पीड़ित सचिव को समर्थन दिया तथा उच्च सभी बड़े अधिकारीयो को लिखित में शिकायत किया लेकिन शासकीय सेवक को गाली गलौज का मामला नहीं बनने पर विगत 10 दिनों से सचिव धरने पर बैठे है और कोई काम नही कर रहे हैं।

ऐसे विपरीत समय में क्षेत्र के विधायक नें इस विषय पर संज्ञान लिया तथा आज सचिव व उसके परिवार से मिलकर मानपुर अनुविभागीय अधिकारी से इस विषय को शीघ्र संज्ञान लेकर इसे तीन दिनों के भीतर समाप्त करने कहा अन्यथा स्वयं आंदोलन में बैठने की बात कही।

आज अचानक वनांचल में सासंद पांडे के आने से आम जान में उत्सुकता भी दिखाई दिया सभी ने अपनी बात सासंद तक रखी मानपुर के तालाब के बाढ़ से पीड़ित परिवारों ने गुहार लगाई उन्हे विस्थापित किया जाए सासंद ने उन्हे भरोसा दिलाया की कलेक्टर को पत्र लिखकर इस पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए अग्रेषित किया।

भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिये अपने सासंद के आगमन के बाद भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट दिखाई दिये नम्रता सिंह, भोजश शाह मंडावी जी,कंचन माला भुआर्य,जिला पंचायत सदस्य राधिका अंधारे,जनपद सदस्य रेणू टांडिया,राम साय तुलावी,सरपंचो में कैलाश बाई मंडावी,चंदा मंडावी,धरमु भुआर्य,पुर्व मंडल अध्यक्ष मदन साहु,चाड॔क जी, राजू ठाकुर,जटासंकर मिश्रा,मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया जैसे सभी कार्यकर्ता उपस्थित दिखाई दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *