धमतरी पुलिस की कार्यशैली से प्रभावित होकर सुरक्षा के लिए सेनिटाईजर भेंट

यशंवत गिरी गोस्वामी, धमतरी । कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण के नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के कुशल मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस चिन्हित किये गये सरहदी नाकेबंदी प्वाइंट व शहर के फिक्स प्वाइंट में तैनात है, साथ ही शहर के सभी वार्डों में प्रतिदिन बाइक पेट्रोलिंग के जरिए सतत निगरानी रखते हुए आम नागरिकों को प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन कर सहयोग करने हिदायत दिया जा रहा है, जिसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है।

राइस मिलर वेद प्रकाश किरी निवासी अमलतास पुरम धमतरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु से सौजन्य मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली से प्रभावित होकर ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 250 नग सेनिटाईजर सहायतार्थ स्वरूप भेंट किये है, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी के द्वारा वेद प्रकाश किरी को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *