1000 लिटर काढ़ा के वितरण के साथ ही घरों को किया सैनिटाइज
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज से रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए काढा वितरण ,गर्म पानी नींबू वितरण ,बुखार एवं ऑक्सीजन जांच के साथ कोरोना प्रभावित घरों को सैनिटाइज करने का कार्य प्रारंभ हुआ ।
कन्हैया अग्रवाल फैंस क्लब के पुरुषोत्तम शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुई या सेवा अनवरत जारी रहेगी ।उन्होंने बताया कि महिला समृद्धि बाजार परिसर बूढ़ेश्वर मंदिर के सामने आज लगभग 1000 लीटर काढ़ा का वितरण किया गया, सैकड़ों लोगों के बुखार की जांच की गई और कोरोना पॉजिटिव 8 मरीजों के घरों को सेनेटाइज किया गया ।कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण हर घर तक सैनिटाइज करने का यह कार्य कन्हैया अग्रवाल फैंस क्लब द्वारा प्रारंभ किया गया है ।वार्डों में काढा वितरण के लिए वार्ड के कार्यकर्ताओं को महिला समृद्धि बाजार से काढा उपलब्ध कराया जा रहा है ।
इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुरेश बाफना,नागेंद्र वोरा, ममता राय ,गंगा यादव ,राजू नायक, राजा भट्टर ,प्रवीण चंद्राकर ,महेश सोनी ,गुड्डू साहू, मुकुंद पांचाल , नरेंद्र ठाकुर ,महावीर देवांगन ,शिव भोयर ,कल्पना सागर, निक्की खान ,कल्याण साहू ,राजेश त्रिवेदी ,ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ,छाया पार्षद दीपक चंद्राकर ,वार्ड अध्यक्ष बंसी कन्नौजे,वैभव अग्रवाल ,मुकादम जी सहित साथियों ने सेवा प्रदान की ।