रायपुर : रायपुर के रेलवे स्टेशन में सफाई का काम कर रहे कर्मचारी काम बंद कर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. इनके धरना प्रदर्शन की वजह है तीन महीने से वेतन का नहीं मिलना. जिस कारण प्लेटफार्म नंबर-1 पर सफाई कर्मचारियों ने धरना दे रखा है.कर्मचारियों का कहना है कि 16 घंटे ड्यूटी कराने के बाद भी निर्धारित दर पर और सही समय पर वेतन नहीं दी जा रही है. एक दिन भी अवकाश लेने पर सैलरी काट दिया जाता है. सफाई कर्मचारी कहते है कि हमारी मागों को अनसुना किया जा रहा है. अधिकारी कहते है कि जाओ जो करना है, करो कुछ नहीं होगा.
सफाई कर्मचारी ने बताया कि कि पेमेंट अब तक नहीं मिला है, इंचार्च अनिल वर्मा के द्वारा ये कहा जाता कि बोरिया बिस्तर बांध के घर चले जाओ. हमसे 16 घंटा काम करते हैं, लेकिन उसके बदले चार-पांच हजार ही मिलता है. दूसरे कर्मचारी ने बताया कि पैसे के लिए हेराफेरी कर रहे हैं. 333 रुपए रोजी मिलती है, जबकि नियम के अनुसार 525 रुपए के रेट में देना चाहिए. हमें एक भी छुट्टी नहीं दिया जाता और लेते है तो वेतन कट जाता है. 2 महीने से हाफ सैलरी दी जा रही है. साथ ही किसी को अप्रैल-मई और अभी जून की सैलरी नहीं मिली है.