बसन्त चन्द्रा, डभरा जांजगीर-चांपा : नगर पंचायत डभरा स्थित सैलून संचालक निकला कोरोना पाजेटिव, जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी का माहौल, है
कुछ रोज पहले झारखंड से 6 लड़के आए हुए थे जिसमें से तीन लड़के मालखौदा में रुक गए और तीन लड़के डभरा नगर पंचायत में आकर एक किराए के मकान में रहने लगे जिसमें से तीन चार रोज पहले मालखौदा में रुके लड़कों में से दो लड़के कोरोना पाजेटिव पाए गए थे, जिससे शासन प्रशासन अलर्ट होकर उनके साथियों की तलाश कर रही थी, तलाश के दौरान पता चला कि उसमें से तीन लड़के डभरा नगर पंचायत में किसी किराए के मकान में ठहरे हुए हैं ,,इन तीनों लड़कों ने अपने आने की सूचना शासन प्रशासन को नहीं दी थी, इस वजह से इन्हें खोजने में परेशानी हो रही थी
जब मिले तो इन तीनों लड़कों का जब मेडिकल टेस्ट कराया गया उसमें से दो लड़के कोरोना पाजेटिव निकले ,, इनके रिपोर्ट आने से पहले ही यह लड़के अपने किसी साथी के साथ खरसीया रायगढ़ जिला चले गए थे,, फिलहाल लड़कों की तलाश की जा रही है जैसे ही मिलते हैं उन्हें इलाज के लिए तत्काल संबंधित हास्पिटल भेजा जाएगा,
समस्या अब यह है कि इन चार पांच दिनों में उन लड़कों ने डबरा नगर पंचायत के किस दुकान से क्या खरीदा राशन कहां से लिया किन-किन के संपर्क में आए हैं इन सबको पता करना बेहद जरूरी हो गया है,डभरा तहसीलदार ने समस्त नगर वासियों से निवेदन किया है इन तीनों लड़कों ने जिनके दुकान से खरीदारी की है या फिर जिन से संपर्क में आए हैं वह स्वयं आकर बताएं ताकि उनका भी टेस्ट कराया जा सके तथा इस महामारी कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके फिलहाल इनके संपर्क में आए लोगों की खोजबीन जारी है,,,,