रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सहारा इंडिया परिवार के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया…. सेबी के खिलाफ सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की… सेबी से 24 हजार करोड़ की राशि वापस लेने की मांग कार्यकर्ता कर रहे हैं।
मंडल प्रमुख जीवराज सिंह ने बताया कि जनता के पैसे उनको वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया परिवार हक की लड़ाई जमीन पर लड़ रही है.… लगभग 2 करोड जमाकर्ताओं को छत्तीसगढ़ में उनके निवेश का पैसा वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया परिवार ने राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर एक बड़ा धरना दिया…. वही धरना स्थल से लेकर सेबी कार्यालय पंडरी तक रैली भी निकाली…. सेबी के अधिकारियों के साथ में अपनी तमाम मांगों को लेकर सहारा इंडिया परिवार के एक डेलिगेशन ने मुलाकात भी की और ज्ञापन सौंपा….
आपको बतादें की सालों से सेबी के द्वारा 24000 करोड सहारा इंडिया परिवार से लिया गया है…. जो निवेशकों का पैसा है और लंबे समय से उनका पैसा वापस नहीं मिला है…. जिसकी हक की लड़ाई आज सहारा इंडिया परिवार ने सड़क पर लड़ी है और ज्ञापन देकर मांग की है।