रायपुर । पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने बलौदाबाजार के जनप्रतिनिधियों एवं जिला खनिज फाउंडेशन फंड के अधिकारियों से भेंट कर विस्तृत चर्चा की।
ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जन-प्रतिनिधि आये एक साथ
ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित इस चर्चा में राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू और चन्द्रदेव राय, भारतीय जनता पार्टी विधायक (भाटापारा) शिवरतन शर्मा, विधायक (बलौदाबाजार) प्रमोद शर्मा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक बलौदाबाजार जनकलाल वर्मा समेत अन्य गणमान्यजनों ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के विषय पर विस्तृत चर्चा की एवं कार्ययोजना के विषय में अपने सुझाव रखे।
*क्षेत्रीय माँगों के साथ ही नई कार्य-योजना को दी गयी प्राथमिकता*
सभी जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभावार विकास को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है, पंचायतों में गोठान का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं, सिंचाई की उचित व्यवस्था, अधोसंरचना व स्वच्छता समेत हर घर तक नल के माध्यम से जल पहुँचाने के लिए सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए भी पुलिस विभाग के साथ विचार कर नए कदम उठाए जायेंगे।