शेख इमरान,गरियाबंद : नमक को लेकर तरह तरह का अफ़वाह तेजी से फैल रहा है। इसी बीच देर शाम फिंगेश्वर के किराना दुकानों में शाम को भीड़ लग गई, कुछ लोगो के अनुसार एक किराना दुकान व्यपारी देर शाम कुछ काम की वजह से दुकान खोला हुआ था।, दुकान खुला देख लोगो की भीड़ दुकान में टूट पड़ी। और नमक लेने की जुगत में लग गए, और व्यपारी भी बेसमय नमक बेचना शुरू भी कर दिया । इसे देख लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी और भीड़ का जमावड़ा लग गया, और व्यापारी दुकान लॉक डाउन के खुलने के समय को नजरअंदाज करते हुए देर शाम दुकानें खोल दी और नमक को लेकर अफ़वाह देर शाम पूरे फिंगेश्वर में फैल गई।
मौके पर पहुची पुलिस ।
लोगो की भीड़ व जमावड़ा देख कर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुँची तब कही जा कर दुकान बंद हुआ और व्यपारी नमक बेचना बंद कर दिया।अब सवाल यह उठता है कि लॉक डाउन में दुकान खुलने का समय निर्धारित हैं बावजूद बेसमय दुकान का खुलना अफवाहों को जन्म देती हैं। आखिर जिम्मेदार कौन है।
ग्रामीणों इलाको में फ़ैली अफरातफरी
इसी बीच ग्रामीण इलाकों में यह अफवाह खूब पैर पसार रहा है। सूचना मिली कि दुकानों में शाम से ही भीड़ लग गया और नमक ख़रीने लगे। बताया गया कि 50 रुपये से लेकर 70 रुपये किलो में बेच रहे है और कुछ दुकानदर अफवाह के बीच कालाबजारी में जुड़े है। ग्रामीण इलाकों में इस अफवाह को लेकर अफरातफरी मचा है।
दुकान के सामने रखे नमक के बोरी का अब चोरी होने की आशंका
आपको बता दे कि जिस तरफ से नमक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हैं जिसके मद्देनजर यह कहा जा सकता है कि, रात के अंधेरे में दुकानो के आगे रखी खड़ा नमक तक कि चोरी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वैसे आप को बता दे नमक को लेकर जो ख़बर है वह अफवाह है। अब देखना होगा कि प्रशासन नमक को लेकर अफवाहों पर किस तरह लगाम लगाती हैं…!