विपुल कनैया,राजनांदगांव : राजनांदगांव में स्तिथ अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जहा जिले के लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने,रिन्यू कराने संबंधित काम के लिए आए दिन आते है वहीं इस कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के भर्रा शाही रवैए से आम जनता त्रस्त हो चुकी है लगातार इस कार्यालय की शिकायत आ रही है जहां बाहरी व्यक्तियों से भी काम कराए जा रहे हैं।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)ऑफिस राजनांदगांव आलम यह है कि लोगो को अपने काम कराने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता है कार्यालय में विंडो सिस्टम है जहा आम जनता को ना तो कोई सही जानकारी देने वाला कर्मचारी है और ना ही समय पर उनका काम हो पाता है।
वही हद तो तब हो जाती है जब कार्यालय में मौजूद 6 नंबर विंडो पर सरकारी कर्मचारी के जगह उनका प्राइवेट हेल्पर कार्यरत हैं राजू बाबू के नाम से कार्यरत कर्मचारी ने अपना हेल्पर नियुक्त किया है और स्वयं घर पर रहते है इसके लिए उक्त बाबू ने बकायदा एक प्राइवेट आदमी को नियुक्त किया है वहा इसकी जानकारी संबंधित विभाग के कर्मचारियों को भी है लेकिन बड़े अधिकारियों के कारण वह भी मौन हैं।
वही कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्य पर है और बाहरी कोई भी नहीं है,जिन्हें अपना काम कराना होता है केवल वे ही आते है अधिकारी इस तरह का बयान देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सरकारी कार्यालया में प्राइवेट व्यक्ति काम कर रहा है।