रायपुर। आज से 6 दिन के लिए छत्तीसगढ़ में रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत वो यहां कई विषयों पर चर्चा करेंगे। RSS प्रमुख मोहन भागवत 6 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान भागवत 27 से 1 जनवरी तक राजधानी में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले साल 2025 में 100 साल पूरे कर रहा है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह 6 दिवसीय दौरा हो रहा है। भागवत का यह प्रवास कई मायनों में खास माना जा रहा है। तो वहीं इस दौरान आरएसएस के पंच परिवर्तन कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत अलग-अलग सत्र में लोगों से मुलाकात भी करेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के इस दौरे से राजनीतिक हलचल क्या रहेगी इसे लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है।


