रॉस टेलर ने 2023 वर्ल्ड कप खेलने की जताई इच्छा, लेकिन साथ में बताई चुनौतियां

35 वर्षीय टेलर भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में उतरते ही इतिहास रच देंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 17000 से अधिक रन बना चुके टेलर ने 2023 विश्व कप में खेलने की संभावना के सवाल पर कहा कि अभी उन्हें इसके लिए लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या मैं खुद को खेलने के लिए प्रेरित कर पाउंगा? क्या मैं अच्छा खेल पाउंगा? क्या मैं फिट रहूंगा? और क्या मैं टीम में जगह पाने का हकदार रहूंगा? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां में मिला तो जाहिर है कि 2023 मेरे लिये एक विकल्प होगा।’’
आक्रामक क्रिकेट से पहचान बनाने वाले इस खिलाड़़ी ने कहा कि वह खेल को जारी रखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए वह खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालेंगे उन्होंने कहा, ‘‘आप हमेशा अच्छा करना चाहते हैं और सबसे पहले यह खेल जरूरी है। इसके साथ ही आप खुद पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाल सकते। आपको मैदान में जाकर खेल का लुत्फ उठाना होता है और एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचना होता है। उम्मीद है कि मैं टीम के लिए इसी तरह से योगदान देते रहूंगा।’’
टेलर 21 फरवरी को अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे और ऐसे में ब्रेंडन मैकुलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *