बसन्त चन्द्रा, डभरा जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत डभरा के आर.एल.सी.पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा दसवीं अंग्रेजी माध्यम में 08 विद्यार्थी पढ़ रहे थे जिसमें से 08 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। तथा कक्षा दसवीं हिंदी माध्यम में 32 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी जिसमें से एक विद्यार्थी पूरक तथा एक विद्यार्थी फेल के साथ बाकी 30 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे कक्षा दसवीं अंग्रेजी माध्यम में खिलेश्वरी कसेर 92%, जय प्रसाद माली 88.33%, कोमल साहू 84.85%, न्यासा बरेठ 78%, अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं।वही हिंदी माध्यम में रोहन बंजारे 90.66%, जिज्ञासा कर 88. 66%, डौली बरेठ 83% ,कुसुम बैरागी 83%, इजमामुल खान 83.66%, साक्षी साहू 83.33%, सविता सिदार 82% ,प्रतिशत अंक के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
साथ ही कक्षा बारहवीं हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों मे दो विद्यार्थीयों को छोड कर बांकी सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे,डोल कुमारी 82.8%,बबीता बंजारे 82.4% पूजा बंजारे 79%, भारती चन्द्रा77.8%,छाया दुबे 77%,नन्द कुमार चन्द्रा 75% प्रतिशत अंक से परीक्षा उत्तीर्ण किये है
आर. एल. सी. पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल डभरा के संचालक अशोक चंद्रा ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा हमेशा इसी तरह सभी परीक्षा में उत्तीर्ण होते रहें कहते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।