रायपुर। योग भारती संस्थान रायपुर द्वारा फाफाडीह स्थित एसबीआई कॉलोनी के बाल उद्यान मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संस्था के सभी साधक एवं साधिकाओ द्वारा देश भक्ति नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दिया गया। संस्था के संस्थापक योगगुरु शम्भु गुप्ता द्वारा योग के लाभ एवं बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के विषय में महत्त्वपूर्ण बातें बताई।। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सतीश गोकुल पांडा ने देश की चुनौतियो के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जैन ने किया। योग भारती संस्थान द्वारा रायपुर के कई गार्डन में निशुल्क योग केंद्र का संचालन किया जाता है। जिसमें लगभग 100 से ज्यादा साधक रोज सुबह आकर योग अभ्यास करतें हैं। इस संस्था की स्थापना शम्भु गुप्ता ने समाज में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूकता हेतु किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग शिक्षिकाएं श्रीमती निधि मूलचंदानी, जुही,अन्नपूर्णा,भाविका पटेल, रिया, लता राजपुत, कंचन खूबचंदानी, वी डी बोपचे, नरेश,सहित बड़ी संख्या में साधक एवं साधिकाए सपरिवार उपास्थित रहे।।