सड़कों की मरम्मत और निर्माण जल्द ही, सांसद ने कलेक्टर से की चर्चा
कोरबा जिले की जर्जर और अति जर्जर सड़कों की मरम्मत तथा पुनर्निमाण कराने के साथ-साथ हो रहे निर्माण कार्यों की गति तेज करने के संबंध में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से विस्तारपूर्वक चर्चा की। जिले में बनाए जा रहे फोरलेन की धीमी गति पर भी चर्चा कर इस कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया। सांसद ने कोरबा जिले की प्रारंभिक सीमा से लेकर दर्री, छुरी, कटघोरा, पाली, कुसमुंडा, दीपका के अलावा अन्य नगरीय व उपनगरीय क्षेत्रों की सड़कों के सुधार और निर्माण के विषय में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से चर्चा की है। कोयला परिवहन वाले मार्गों को विशेष प्राथमिकता में रखने के लिए कहा गया है ताकि कोयलांचलवासियों की लंबित समस्या का समाधान हो सके। सांसद ने इसके लिए कलेक्टर को एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों से गंभीरतापूर्वक चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने के लिए भी कहा। एसईसीएल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे टालमटोल की जानकारी पर सांसद ने नाराजगी भी जताई और हर आवश्यक पहल करने के लिए कहा। सांसद ने जिले में निर्माणाधीन और मरम्मत हो रहे सड़कों के बारे में भी जानकारी कलेक्टर से प्राप्त की और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने कहा। सतरेंगा की सड़क मरम्मत के लिए भी कलेक्टर से चर्चा हुई।
0 संसद सत्र में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं ज्योत्सना
लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत दिल्ली पहुंच गई हैं। उनके द्वारा अपने कोरबा संसदीय क्षेत्र और यहां के रहवासियों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं, मांगों और वर्षों से लंबित योजनाओं, परियोजनाओं के मुद्दों को उठाया जाएगा।