रिनेसां यूनिवर्सल के अध्यक्ष सुनील शर्मा और सचिव संतोष ठाकुर चुने गये 

रायपुर। यहां आयोजित एक संगोष्ठी में रिनेसां यूनिवर्सल के रायपुर चैप्टर का चुनाव संपन्न हुआ । निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सत्यजीत साहु ने अध्यक्ष के लिये सुनील शर्मा का तथा सचिव के लिये संतोष ठाकुर का नामों का प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने अनुमोदित किया । कार्यसमिति के सदस्यों के रूप में आयुष साहु , चेतन साहु , रिषभ साहु , विनय सिंह , भुमीसुता साहु, सेजबती निषाद , कमल शर्मा प्रमिला शर्मा हर्षिता शर्मा डॉ संगीता डॉ नूपुर चुने गये ।
आनंद मार्ग कि वरिष्ठ संन्यासी आचार्य वंदनानंद अवधुत में सभी चुने गये सदस्यों को शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर डॉ सत्यजीत साहु ने रिनेंसा यूनिवर्सल के पिछले कार्यकाल की सफलता के लिये सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
मुख्य वक्ता आचार्य वंदनानंद अवधुत ने बताया कि श्री प्रभात रंजन सरकार ने 25 जनवरी 1958 को इस संस्था का निर्माण किया था और वर्तमान में यह विश्व के सौ से भी अधिक देशों में कार्य कर रही है ।इसका प्रमुख उद्देश्य बौद्धिक रूप से अग्रणी लोगों को वर्तमान समाज के सामने उपस्थित चुनौतियों के विषय पर विमर्श और समाधान देने और नई जाग्रति लाने के लिये प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराना है । श्री सरकार ने प्रोग्रेसिव विचारों को सामने लाकर समाज को जागरूक बनाने के लिये बुद्धिजीवी, युवा , और छात्रों को मिलकर काम करने के लिये प्रेरित किया था । जिन विचारों से मानव की प्रगति में बाधा आती है उनसे संघर्ष करना तथा जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति शील पुनर्जागरण करना यही सबका कर्तव्य है । उन्होंने कहा भौतिक, मानसिक, और आध्यात्मिक तीनों तलों पर व्यक्ति को और समाज को जडंता और कूप मंडुकता से उपर उठकर प्रगतिशील होना ही होगा ।
युवा पहल छत्तीसगढ़ के संस्थापक राहुल शर्मा ने भी इस अवसर पर रायपुर चैप्टर को शुभकामनाएँ दीं ।
अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आचार्य वंदना नंद अवधुत और आचार्य अर्पितानंद अवधुत और युवा पहल छत्तीसगढ़ के राहुल शर्मा का उत्साहवर्धन के लिये आभार व्यक्त किया ।
सचिव संतोष ठाकुर ने रिनेंसां यूनिवर्सल रायपुर चैप्टर की आगामी गतिविधियों के बारे मे सबको जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *