अमृत साहू,बलौदाबाजार भाटापारा : लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा , गांजी तस्कर, आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी जैसे हरकतों पर पैनी निगाह रखकर अपराधिक कृत्य पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश के चलते निरीक्षक महेश ध्रुव शहर थाना प्रभारी भाटापारा नेतृत्व में भाटापारा शहर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर बडी-बडी दुकाने और दुकान के संचालकों और व्यक्तियों के संदेहात्मक हरकत गतिविधियों पर सतत निगाह रखा गया ।
गांजा डिलवरी करते ही रेड कार्यवाही 7 किलो गांजा जप्त…
इसी दौरान महासती वार्ड में गांजा तस्करी होने की सूचना पर थाना प्रभारी भाटापारा शहर के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया इसके पूर्व शहर के बीच महासती वार्ड में गांजा का धंधा से महौल खराब किए हुए थे,सीताबाई खत्री के द्वारा नवयुवको को मादक पदार्थ मुहैया कर नशा का आदि बनाया जा रहा था समाज में आम जनता के द्वारा इसकी शिकायत की जा रही थी जिसे मद्दे नजर रखते हुए रंगे हाथ माल डिलवरी करते समय पकडने की योजना बनाया गया ।
योजना के मुताबिक गांजा की डिलवरी करते समय ही रेड कार्यवाही किया गया जिससे डिलवरी देने वाले शुभम वैष्णव पिता ललित वैष्णव उम्र 21 पता गुरूनानक वार्ड निवासी को एक नाबालिक के साथ 05 किलो 150 ग्राम गांजा को महासती वार्ड सीताबाई खतरी व मधु खतरी के सयुंक्त मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छोडते पकडा गया । सीताबाई खतरी व मधु खतरी के संयुक्त मकान की तलाशी लेने पर 02 किलो 550 ग्राम गांजा मकान में सीताबाई खतरी पति स्व पारूमल खतरी उम्र 70 साल , मधुखतरी पति स्व अनिल खतरी उम्र 34 साल दोनो साकिनान महासती वार्ड भाटापारा के कब्जा से बरामद हुआ, कब्जा से कुल 07 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 56000 रू 2740 रू नगदी बिक्री रकम, एक सैमसंग मोबाइल को जप्त किया गया आरोपीगण को धारा 20 बी एन डी प एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।