मुड़ागांव के शासकीय राशन दुकान से राशन की चोरी ! बड़ा सवाल चोरी या हेराफेरी ? जांच में जुटी पुलिस..

शेख इमरान,गरियाबंद : छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़ागांव में स्थित सरकारी राशन दुकान से रात्रि में राशन की चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है। रात्रि में हुई इस घटना से एकबार फिर हेराफेरी की आशंका व्यक्त किया जा रहा है। गरीबो के राशन में हेराफेरी का कार्य जिस तरह से अंजाम दिया जा रहा हैं, उसको देख कर ऐसा लग रहा है कि राशन माफ़िया और भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं । वही अब राशन दुकानों में भी चोरी की वारदात बढ़ गया है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है।

40 बोरी राशन की चोरी…

ताजा मामला मुड़ागांव का है जहां राशन दुकान से कल रात्रि में चावल, चना व शक्कर की बोरियो की चोरी होने का मामला सामने आया है, राशन दुकान के चौकीदार सोनादास मानिकपुरी ने बताया कि आज सुबह जब राशन दुकान के गोदाम पहुँचा तो देखा कि ताला गायब है, और दरवाजा लगा हुआ है, जिसकी सूचना सुबह अपने उच्च कर्मचारियों को दिए, तो वही मुड़ागांव राशन दुकान के सेल्समैन ने जानकारी देते हुए बताया कि परसो ही राशन दुकान में चावल आया था, और बीते रात को लगभग 40 बोरी राशन की चोरी हुए है, मामले की जानकारी छुरा थाने में दी गई बहरहाल इस पूरे मामले की छुरा पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *