यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : धमतरी जिला के नगर पंचायत मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत प्रर्थिया दिनांक 20/07/2020 को चौकी करेलीबड़ी में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28/05/2020 की रात्रि करीबन 12:00 बजे आरोपी हेमंत सिन्हा उसके घर की दीवार फांदकर आया और पीछे से उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया जिससे प्रार्थिया डर एवं लोकलाज के कारण घटना के बारे में किसी को नहीं बताई किंतु आरोपी द्वारा घटना की पुनरावृति करने की कोशिश करने प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर चौकी करेली बड़ी में आरोपी हेमंत सिन्हा के विरुद्ध धारा 376, 450, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
महिला पर घटित उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने नामजद आरोपी की पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तार करने चौकी प्रभारी करेलीबड़ी को निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी करेली बड़ी लल्ला सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में पता तलाश करते हुए घेराबंदी कर उसके सकुनत में दबिश देने पर आरोपी हेमंत सिन्हा पिता राधेलाल सिन्हा उम्र 44 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 9 मगरलोड थाना मगरलोड जिला धमतरी छिपा मिला, जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी हेमंत सिन्हा के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया है।
इस प्रकार चौकी प्रभारी करेलीबड़ी लल्ला सिंह राजपूत के नेतृत्व में आरक्षक मनोज सिन्हा एवं नगर सैनिक यमुना लाल साहू के द्वारा अपराध कायमी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।