जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, 48 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यशंवत गिरी गोस्वामी,धमतरी : भखारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुरैना में अपने रिश्तेदार के यहां मड़ई कार्यक्रम देखने आई थी कि रात्रि करीबन 12-01 बजे के मध्य ग्राम पुरैना निवासी किशन कुमार मेहता जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती उसका मुंह दबाकर ले गया व उसे चाकू दिखाकर डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे तथा उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दिया,

इसके बाद भी बदनाम करने की धमकी व शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया कि प्रार्थिया के द्वारा थाना कुरूद में लिखित रिपोर्ट करने पर आरोपी किशन कुमार मेहता के विरुद्ध धारा 376, 506 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चूंकि घटनास्थल थाना भखारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना का होने से नंबरी अपराध कायमी व अग्रिम विवेचना हेतु थाना भखारा को प्राप्त हुआ।

उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को मिलने पर तत्काल नामजद आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने थाना प्रभारी भखारा को निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार करने रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में पता तलाश करते हुए घेराबंदी कर पुनः उसके सकुनत में दबिश देने पर आरोपी किशन कुमार मेहता पिता डमरु मेहता उम्र 18 निवासी ग्राम पुरैना थाना भखारा जिला धमतरी के मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया । आरोपी किशन कुमार मेहता के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। चूंकि घटना दिनांक को किशन कुमार मेहता नाबालिग होने से माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया है।

इस प्रकार थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी, प्रधान आरक्षक जगदीश सोनवानी, आरक्षक 505 एवं महिला आरक्षक 482 के द्वारा अपराध कायमी के दो दिवस के भीतर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *