शेख इमरान ,गरियाबंद : जिले के नगर पंचायत फिंगेश्वर के रानी श्याम कुमारी देवी कन्या शाला फिंगेश्वर में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम इस साल भी काफी ही उत्तम रहा,कक्षा दसवीं में कुल 98 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया जिसमे से 76 सफल रहीं,प्रथम में 38, द्वितीय में 34,तृतीय में 4, पूरक 8 और अनुत्तीर्ण 14 छात्राएं रहीं,कुल परिणाम 77.55% रहा, जिसमे से सर्वाधिक 89.67% अंक प्राप्त कर यशिका पिता रमेश सर्वे प्रथम,88.67% अंको के साथ रेणुका पिता निर्गुस साहू द्वितीय और 87.83 अंको के साथ सिमरन पिता सुरेन्द्र ध्रुव तृतीय स्थान प्राप्त किया है,
इसी तरह कक्षा बारहवीं में कुल 112 छत्राए परीक्षा में सम्मिलित हुई जिसमे से 103 सफल रहीं, कुल परिणाम 91.9% रहा,81.02 अंक लेकर रूपाली पिता चेमनलाल साहू प्रथम,77% के साथ मीनाक्षी पिता हेमलाल सिन्हा और 76.76% अंको के साथ सविता पिता अशोक तृतीय स्थान पर रही, कुल 112 छात्राओं में से प्रथम श्रेणी में 40, द्वितीय में 61, तृतीय 2, पूरक 8 और 1 अनुत्तीर्ण रही, संस्था के संरक्षक राजा महेन्द्र बहादुर सिंह और उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने छत्राओ की इस सफलता के लिए सफल छात्राओं व उनके पलको, स्कूल के प्राचार्य टी आर वर्मा सहित समस्त शालेय स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।